हॉरर फिल्में देखना किसे पसंद नहीं है, हर कोई वीकेंड में इसे एंजॉय करना चाहता है. आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपको हनुमान चलीसा पढ़ने की जरुरत पड़ेगी.
अधूरा
एक बोर्डिंग स्कूल पर आधारित, अनन्या बनर्जी और गौरव के चावला की ओर से निर्देशित इस हॉरर थ्रिलर को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. यह फिल्म उन रहस्यों को उजागर करती है, जो हमारी कल्पना से भी परे हैं, एंडिंग देखने के लिए दर्शक अपनी सीटों से चिपके रहेंगे.
ककुदा
जी 5 पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम जैसे कलाकार हैं. हॉरर फिल्म की कहानी रतोड़ी नाम के एक गांव को दिखाती है, जहां हर मंगलवार रात 8 बजे एक भूत दस्तक देता है. उसे आने के बाद जिस घर का दरवाजा बंद होता है, ‘ककुदा’ उसे अपना शिकार बना लेता है.
Also Read- Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री, हॉरर-कॉमेडी में निभाएंगे मजेदार किरदार
भेड़िया
2021 में रिलीज हुई भेड़िया अरुणाचल प्रदेश के जंगलों पर आधारित है. अमर कौशिक की ओर से निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन और अभिषेक बनर्जी हैं. कहानी भास्कर नाम के एक व्यक्ति की है, जिसे एक भेड़िये ने काट लिया और वह प्राणी में बदलना शुरू कर देता है. इस मूवी को आज जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं.
रूही
2021 में रिलीज हुई रूही हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण पेश करती है. कहानी एक दुल्हन का अपहरण करने के लिए दो बेवकूफ दोस्तों पर केंद्रित है. वे जल्द ही खुद को एक अजीब स्थिति में पाते हैं, जब एक एक लड़का उस दुल्हन के प्यार में पड़ जाता है, और दूसरा उस आत्मा को दिल दे बैठता है. रूही को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read- इन हॉरर फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, खतरनाक कहानी-डरावनी आवाज सुन थम जाएंगी सांसें
भूल भुलैया
हॉरर-कॉमेडी क्लासिक, भूल भुलैया की कहानी एक एनआरआई और उसकी पत्नी पर आधारित है, जो भूतों के बारे में चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए अपने पैतृक घर में रहने का फैसला करते हैं. जल्द ही, उनकी जिंदगी बदल जाती है. आप इसे डिज्नी+हॉटस्टार/यूट्यूब पर देख सकते हैं.
टाइपराइटर
सुजॉय घोष की ओर से निर्देशित, यह हॉरर सीरीज भूत पकड़ने वाले एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमय पुराने विला की जांच करने का इरादा से जाते हैं. वहां उन्हें आत्माएं मिलती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read- कमरे में भगवान की तस्वीरें लगाने पर मजबूर कर देंगी बॉलीवुड की ये 5 हॉरर फिल्में, जपते रहेंगे जय हनुमान…