Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentHorror-Comedy Movies: रूही से लेकर भेड़िया तक… स्त्री 2 से पहले फिल्मों...

Horror-Comedy Movies: रूही से लेकर भेड़िया तक… स्त्री 2 से पहले फिल्मों को OTT पर निपटा लें

Horror-Comedy Movies: श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त को दस्तक देगी. फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव हैं, जो विक्की का किरदार निभा रहे हैं. दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज अब और भी ज्यादा बढ़ गया है और वे फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में आपके बेसब्री को थोड़ा कम करने के लिए आज हम स्त्री 2 जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपको डराने के साथ-साथ जमकर हंसाने भी वाली हैं. इसमें जाह्नवी कपूर की रूही से लेकर वरुण धवन की भेड़िया शामिल है.

भेड़िया (2022)

वरुण धवन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया है. फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट कीर्ति सेनन नजर आएंगी. फिल्म की कहानी भास्कर नाम के एक आदमी की है, जिसे भेड़िया काट लेता है और वह भी भेड़िया बन जाता है. इस फिल्म में आपको कई कॉमेडी और डरावने सीन्स देखने को मिलेंगे, जिसे आप जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं.

Also Read: Stree 2: रन टाइम से लेकर प्लाट तक…. श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की इस अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी के बारे में ये सब जान लें

Also Read: Stree 2: क्लैश के बाबजूद भी फिल्म की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन की कमाई 30 करोड़ पार करने की उम्मीद

मुंज्या (2024)

आदित्य सरपोतदार की निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को प्रोड्यूस अमर कौशिक और दिनेश विजन ने किया है. इसकी कहानी एक लड़के की है, जिसे अपने घर के रहस्यों और मुंज्या नाम के राक्षस के बारे में पता चलता है, जिसे शादी करने की इच्छा होती है. फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार पर जाकर अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं.

फोन भूत (2022)

गुरमीत सिंह की निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कहानी दो दोस्तों की है, जो भूतों को पकड़ने की कंपनी खोलते हैं. इस बीच उन्हें एक भूतनी से पाला पड़ता है और कहानी में आता है ट्विस्ट. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कैटरीना कैफ, ईशान खत्तर और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. इसे आप अमेज़न प्राइम पर एन्जॉय कर सकते हैं.

स्त्री (2018)

स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. स्त्री की कहानी चंदेरी गाँव और विक्की के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल स्त्री 2 रिलीज होने वाला है.

रूही (2021)

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है. फिल्म की कहानी दो दोस्तों की है, जो शादी से पहले दुल्हन को किडनैप करते हैं और उनकी शादी जबरदस्ती कहीं और करवा देते हैं. इसी बीच इनका पाला दुल्हन के रूप में एक भूतनी से पड़ जाता है. इस मजेदार फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular