Friday, December 20, 2024
HomeWorldHong Kong News: 45 लोगों को सुनाई गई सजा, सबसे लंबी सजा...

Hong Kong News: 45 लोगों को सुनाई गई सजा, सबसे लंबी सजा 10 साल की, जानें मामला

Hong Kong News: हांगकांग के सबसे बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में कई प्रमुख कार्यकर्ताओं को सजा सुनाई गई. चीन द्वारा लागू व्यापक सुरक्षा कानून के तहत इन्हें 10 साल तक की जेल की सजा दी गई. हांगकांग में चीन के इस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ने लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को कुचल दिया. चीन के 2020 के इस कानून के तहत एक अनौपचारिक ‘प्राइमरी’ के चुनाव में इन कार्यकर्ताओं की भूमिका के लिए 2021 में उन पर मुकदमा चलाया गया था. कार्यकर्ताओं पर हांगकांग की सरकार को पंगु बनाने और इसके नेता को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के प्रयास का आरोप था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, इस संबंध में 45 दोषियों को चार साल और दो महीने से लेकर 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई. कानून विशेषज्ञ बेनी ताई को सबसे लंबी सजा सुनाई गई. आरोपियों ने या तो दोष स्वीकार कर लिया या मामले में सुनवाई के लिए चीनी सरकार द्वारा नियुक्त किए गए 3 जजों ने उन्हें साजिश रचने का दोषी पाया. जजों ने फैसले में कहा कि चुनाव के माध्यम से परिवर्तन लाने की कार्यकर्ताओं की योजना सरकार के अधिकार को कमजोर कर देती. इसके कारण संवैधानिक संकट पैदा हो जाता. 47 आरोपियों में से दो को बरी कर दिया गया.

Read Also : अजरबैजान में आखिर क्यों साथ आए भारत- चीन? इस टैक्स पर मचा बवाल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular