Shoes Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए वास्तु के नियमों का पालन जरूरी है. ऐसा न करने से घर में मानसिक तनाव, आर्थिक परेशानियां और नकारात्मकता बनी रहती है. वास्तु के अनुसार घर में हर चीज को सही दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश होता है. इसी तरह वास्तु में जूते-चप्पल रखने के भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन न करने से घर में अशांति फैल सकती है. अब सवाल है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जूते-चप्पल किस दिशा में रखें और कहां न रखें? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
वास्तु शास्त्र में घर में जूते-चप्पल रखने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. इसलिए घर में जूते और सैंडल उतारते और पहनते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. क्योंकि, हमने अक्सर घर के बड़ों को यह कहते सुना है कि सैंडल और जूते उल्टे नहीं रखने चाहिए. क्योंकि यह अशुभ माना जाता है.
इस दिशा में न रखें जूते-चप्पल?
ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, हममें से कई लोग अपने जूते कहीं भी उतार देते हैं, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता है? ऐसे में घर में जूते-चप्पल उतारें तो तो ध्यान रहे कि उत्तर या पूर्व दिशा में न रखें. कहा जाता है कि इस दिशा में जूते-चप्पल उतारने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. इससे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है.
जूते-चप्पल रखने की सही दिशा कौन?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जूते-चप्पल रखने की अलमारी हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में होनी चाहिए. इसलिए, घर में बाहर से प्रवेश करते समय जूते-चप्पल दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही उतारें. इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल न उतारें. ऐसा करने से घर नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश हो सकता है.
घर के बेडरूम में जूते-चप्पल न रखें
घर के बेडरूम में जूते-चप्पल कभी नहीं रखने चाहिए. वास्तु शास्त्र में ऐसा करना सही नहीं माना गया है. बेडरूम में जूते चप्पल रखने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां पैदा हो सकती हैं. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ सकते हैं. इसलिए यह बात जरूर ध्यान रखें.
रसोई में जूते-चप्पल पहनकर न जाएं
कई लोग रसोई में जूते-चप्पल पहनकर काम करते हैं या वहां भी जूते-चप्पल रख देते हैं. हालांकि ऐसा करना नुकसानदायक माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अग्नि और अन्न दोनों को पूजनीय माना गया है. इसकी वजह से इस एरिया में जूते-चप्पल रखना अशुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें: पितृ पक्ष में जरूर करें दीपक से जुड़े ये 5 उपाय, नाराज पितर हो जाएंगे प्रसन्न, घर से दूर हो सकता पितृ दोष
ये भी पढ़ें: पितरों का तर्पण जल और तिल से ही क्यों? कितनी पीढ़ियों तक का होता है श्राद्ध, पंडित जी से जानें कौन कर सकता तर्पण
जूते-चप्पल उल्टे न रखें
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कभी भी जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी. इससे परिवार की सुख-शांति भंग होती है. इसीलिए कहा जाता है कि जूते-चप्पल उलटे नहीं रखने चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 09:15 IST