Hockey Championship: चेन्नई में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में बुधवार को मणिपुर, हरियाणा, ओडिशा और उत्तर प्रदेश पुरुष सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में हरियाणा की भिड़ंत उत्तर प्रदेश से होगी जबकि मणिपुर को ओडिशा के खिलाफ खेलना है. फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को होगा.
उत्तर प्रदेश हॉकी ने तमिलनाडु हॉकी यूनिट को आसानी से हरा दिया. कप्तान ललित उपाध्याय की अगुआई वाली उत्तर प्रदेश हॉकी ने 3-1 से जीत दर्ज की. चेन्नई के मेयर राधाकृष्ण हॉकी स्टेडियम में तीसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश हॉकी के लिए चंदन सिंह ने पहला गोल किया. राजकुमार पाल और कप्तान ललित कुमार उपाध्याय ने भी एक-एक गोल किया. शनमुगावेल एस ने तमिलनाडु हॉकी के लिए एक गोल किया. उत्तर प्रदेश को तमिलनाडु के खिलाफ 3-1 की जीत के दौरान अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबले में हरियाणा ने अंतिम सात मिनट में रोहित की हैट्रिक की बदौलत महाराष्ट्र को 5-1 से शिकस्त दी. रोहित ने 53वें, 59वें और 60वें मिनट में लाजवाब हैट्रिक लगाई.
अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मणिपुर और ओडिशा का मुकाबला बराबरी पर रह गया. खेल अतिरिक्त समय में शूट आउट के लिए गया. मणिपुर ने 3-3 से मुकाबला बराबर रहने के बाद पंजाब को शूट आउट में 4-3 से हराया. जबकि ओडिशा ने भी 3-3 से मुकाबला बराबर रहने के बाद कर्नाटक को शूट आउट में 3-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया.