Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessFinancial Terrorism: विमान में बम की फर्जी कॉल और 3 करोड़ स्वाहा,...

Financial Terrorism: विमान में बम की फर्जी कॉल और 3 करोड़ स्वाहा, कहीं यह वित्तीय आतंकवाद तो नहीं?

Financial Terrorism: देश में असमाजिक तत्वों की ओर से विमान में फर्जी कॉल का सिलसिला बढ़ गया है. अभी हाल के दिनों में विमान में बम की फर्जी कॉल से आम सवारियों की ही नहीं, सरकार और विमानन कंपनियों की भी सांसें अटक जाती हैं. अभी हाल के दिनों में शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया के जरिए देसी विमानन कंपनी विस्तारा की 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी मिली. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि विमानों में बम की 1 फर्जी कॉल से किसी भी विमानन कंपनी का कम से कम 3 करोड़ रुपये स्वाहा हो जाते हैं. इन शरारती तत्वों ने पिछले कुछ दिनों में करीब 40 विमानों में बम होने की धमकी दी है, जिससे करीब 60 से 80 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बम की झूठी धमकी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि कहीं यह वित्तीय आतंकवाद का हिस्सा तो नहीं है?

इमरजेंसी लैंडिंग विमानन के लिए महंगा सौदा

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 14 अक्टूबर को 130 टन जेट ईंधन से लदे एयर इंडिया बोइंग 777 विमान ने मुंबई से न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे के लिए 16 घंटे की नॉनस्टॉप उड़ान भरी. हालांकि, उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरलाइन को बम की धमकी मिली. इस कारण एयर इंडिया के इस विमान को न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर ले जाने के बजाय दो घंटे के भीतर दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह घटना न केवल सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है, बल्कि एयरलाइन के लिए एक महंगा सौदा भी है.

100 टन ईंधन बर्बाद

एयर इंडिया के पायलट के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी है कि यात्रियों, सामान और कार्गो के साथ विमान का करीब 340-350 टन के बीच था. बोइंग 777 विमान की लैंडिंग का अधिकतम वजन 250 टन है. सुरक्षित रूप से उतरने के लिए चालक दल को लगभग 100 टन ईंधन फेंकना पड़ा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे न केवल ईंधन की बर्बादी हुई, बल्कि ईंधन की लागत के तौर 1 करोड़ रुपये का भी नुकसान हुआ.

एक झूठी धमकी से बढ़ जाता है उड़ान का खर्च

रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरजेंसी लैंडिंग के विमान में सवार 200 से अधिक यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को होटल में ठहरने की व्यवस्था, छूटे हुए कनेक्शन के लिए मुआवजा, गहन जांच के लिए विमान को रोकना और नए चालक दल की व्यवस्था करने में विमानन कंपनी को अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है, जिससे उड़ान की लागत बढ़ जाती है. इस बीच, एयरलाइन को अपनी वापसी उड़ान अनुसूची में व्यवधान से वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ता है. वरिष्ठ अधिकारियों का अनुमान है कि इस एक झूठी धमकी से एक विमानन कंपनी को 3 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो जाता है.

विमानन कंपनियों पर 60-80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ

रिपोर्ट में कहा गया है विमान में फर्जी कॉल रविवार से एयरलाइनों को निशाना बनाकर की गई. इसमें गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 की देर रात तक लगभग 40 झूठी धमकियां गईं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये धमकियां एयरलाइनों पर भारी वित्तीय बोझ डाल रही हैं और मोटे अनुमान के आधार पर विमान में बम की फर्जी कॉल से विमानन कंपनियों को करीब 60-80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी में 555 के फॉर्मूले पर लगाएंगे पैसा, तो रिटायरमेंट से पहले 5 करोड़ FIRE

विमान में बम की फर्जी कॉल वित्तीय आतंकवाद

एविएशन इंडस्ट्रीज के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान में बम होने की फर्जी कॉल से विमानन कंपनियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. इसके साथ वरिष्ठ एयरलाइन अधिकारियों ने विमान में फर्जी कॉल को वित्तीय आतंकवाद बताया और उन्होंने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह त्योहारों का सीजन है और हम अपने यात्रियों में डर का माहौल पैदा नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस किसी भी खतरे को हल्के में नहीं ले रही हैं, भले ही उन्हें विश्वसनीय माना जाए या नहीं.

इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले सोने का नया रिकॉर्ड, धनतेरस पर 80,000 के पार, जानें ताजा रेट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular