Saturday, October 19, 2024
HomeWorldHezbollah Drone Attacks: इजराइल PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने...

Hezbollah Drone Attacks: इजराइल PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने किया ड्रोन से हमला

Hezbollah drone attacks: हिजबुल्लाह ने इजराइल के कैसरिया क्षेत्र में तीन ड्रोन के माध्यम से हमला करने का दावा किया है, जिसका मुख्य लक्ष्य इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास बताया गया है. इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दो ड्रोन को मार गिराया, लेकिन एक ड्रोन कैसरिया में एक इमारत से टकरा गया. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, और इजराइली सेना ने मामले की जांच जारी रखी है.

इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि हमले के समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी अपने कैसरिया स्थित घर पर मौजूद नहीं थे. हमले के दौरान ड्रोन जैसे ही इलाके में पहुंचे, सायरन बजने लगे, जिसके बाद इजराइली सेना ने हेलीकॉप्टर से उन्हें निशाना बनाया.

यह अटैक हिजबुल्लाह द्वारा उनके नेता हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के रूप में देखा जा रहा है, जो 27 सितंबर को बेरूत में इजराइली हवाई हमले में मारे गए थे. इसके बाद, अक्टूबर के पहले हफ्ते में इजराइल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी सफीद्दीन को भी मार गिराने का दावा किया, जिसके बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं. हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने पहले ही चेतावनी दी थी कि इजराइल के सभी क्षेत्र उनके निशाने पर हैं.

इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़े सैन्य अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अब तक करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. गाजा युद्ध के साथ-साथ हिजबुल्लाह इजराइल के उत्तरी क्षेत्र पर हमले कर रहा था, जिसके चलते 60,000 यहूदियों को अपना घर छोड़ना पड़ा. इजराइल ने इन क्षेत्रों में लोगों को पुनर्वासित करने के साथ-साथ हिजबुल्लाह की शीर्ष नेतृत्व को समाप्त करने के लिए आक्रामक अभियान चलाया है. हालांकि, हिजबुल्लाह अब और भी आक्रामक रुख अपनाते हुए नेतन्याहू के घर को निशाना बना रहा है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular