Thursday, December 19, 2024
HomeWorldHezbollah Chief Death: हसन नसरल्लाह की मौत का लेबनान से ज्यादा कश्मीर...

Hezbollah Chief Death: हसन नसरल्लाह की मौत का लेबनान से ज्यादा कश्मीर में मातम

Hezbollah Chief Death: इजराइल के बारूद से हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया. लेबनान समेत कई इस्लामिक देशों में चीख पुकार मच गई. लेकिन इस सबके बीच कश्मीर में उसकी मौत का जोरदार विरोध देखने को मिला. सैकड़ों लोग कश्मीर में नसरल्लाह की मौत और इजराइल का विरोध करते नजर आये. यहां तक की पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत के बाद रविवार को अपना चुनाव प्रचार कार्यक्रम तक स्थगित कर दिया. बता दें, इजरायल ने बेरूत में जोरदार एयर स्ट्राइक कर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है. नसरल्लाह की मौत के बाद उसके चचेरे भाई हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का मुखिया घोषित किया गया है.

महबूबा ने रोका अपना चुनावी अभियान
नसरल्लाह की मौत का महबूबा मुफ्ती समेत कश्मीर के कई इलाकों में मातम मनाया गया. महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, और हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं अपना अभियान रद्द कर रही हूं. उन्होंने यह भी कहा कि इस दुख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हसन नसरल्लाह की मौत का जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लोगों ने विरोध किया है. उन्होंने सड़कों पर उतकर प्रदर्शन किया.

हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ. जम्मू-कश्मीर के लोग सड़कों पर उतरे. नारे लगाए, विरोध प्रदर्शन किया. इजराइल के खिलाफ नारे लगे. लोगों ने हिजबुल्लाह और हमास को पूरा समर्थन देने की बात कही. जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन कर रही एक लड़की ने तो यहां तक कह दिया है हम उनके साथ है. अब हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा. उसने कहा कि उन्होंने एक हिजबुल्लाह चीफ को मारा है, लेकिन अब हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा.

हिजबुल्लाह पर जारी है इजराइल का हमला
इधर लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराल का हमला जारी है. इसी कड़ी में इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि उसके हवाई हमले में हिजबुल्ला का एक और प्रमुख सदस्य मारा गया है. आईडीएफ ने कहा कि उसके हवाई हमले में हिजबुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक मारा गया है. बता दें, बीते सोमवार से इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह के कई कमांडर की मौत हो गई है. बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारा गया. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: America Attack on Syria: सीरिया में US का जोरदार हमला, एयर स्ट्राइक में मारे गए 37 आतंकी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular