Monday, October 21, 2024
HomeWorldHezbollah Attack on Israel : किसने दागी इजराइल पर मिसाइल? पूरे देश...

Hezbollah Attack on Israel : किसने दागी इजराइल पर मिसाइल? पूरे देश में बजने लगा अचानक सायरन

Hezbollah Attack on Israel : इजराइल ने यमन से दागी गई एक मिसाइल को मार गिराया. इसके कारण देश के समूचे मध्य क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन बजाए गए. इजराइल की सेना की ओर से यह जानकारी दी गई. इजराइल के तटीय शहर तेल अवीव सहित घनी आबादी वाले मध्य क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन की आवाज सुनी गई. करीब दो सप्ताह पहले यमन की ओर से एक और मिसाइल मध्य इजराइल में दागी गई थी.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प जताया कि हिज्बुल्ला के खिलाफ पूरी ताकत से हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक कि वह सीमा पार से रॉकेट दागना बंद नहीं कर देता. नेतन्याहू की इस घोषणा से अमेरिका और यूरोपीय अधिकारियों द्वारा पेश किए गए युद्धविराम प्रस्ताव की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई.

इजराइल की नीति स्पष्ट : नेतन्याहू

संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचने पर नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल की नीति स्पष्ट है.. हमने पूरी ताकत से हिज्बुल्ला पर हमले करना जारी रखा है और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम अपने सभी लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेते, जिनमें से सबसे प्रमुख लक्ष्य उत्तरी क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षित अपने घरों में वापसी कराना है. उनकी टिप्पणियों से ठीक पहले, इजराइल की सेना ने कहा कि उसने बेरूत के उपनगरीय इलाके में हवाई हमले में हिज्बुल्ला के ड्रोन कमांडर मोहम्मद हुसैन सुरूर को मार गिराया. बाद में हिज्बुल्ला ने सुरूर की मौत की पुष्टि की.

जलता हुआ अपार्टमेंट दिखा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में दो लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा घटनास्थल की जारी की गई तस्वीरों में दहियाह में एक आवासीय इमारत में जलता हुआ अपार्टमेंट दिख रहा है, जो मुख्य रूप से शिया उपनगर है जहां हिज्बुल्ला की मजबूत उपस्थिति है. लेबनान की राजधानी में इजराइल के हालिया हमले में हिज्बुल्ला का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया और आतंकवादी समूह ने इजराइल को निशाना बनाकर कई रॉकेट दागे. इजराइल और लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले हजारों नागरिक इस लड़ाई के कारण विस्थापित हो गए हैं.

Read Also : Israel Biggest Attack: इजराइल के हमले से दहला लेबनान, 558 पहुंची मृतकों की संख्या, 1835 से ज्यादा हुए घायल

हिज्बुल्ला के सैन्य ठिकानों पर इजराइल का निशाना

हिज्बुल्ला के ठिकानों पर इजराइल के हमले तेज करने के कारण इस सप्ताह लेबनान में लगभग 700 लोग मारे गए हैं. इजराइल का कहना है कि वह हिज्बुल्ला के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. इजराइल के नेताओं का कहना है कि वे समूह के सीमा पार हमलों को रोकने के लिए दृढ़ हैं. हमास के सात अक्टूबर के हमले के बाद गाजा में युद्ध भड़क गया और हिज्बुल्ला ने समूह के समर्थन में हमले शुरू किए थे.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular