Monday, October 21, 2024
HomeWorldIsrael Hamas War: हिजबुल्ला ने बढ़ाई इजराइल की टेंशन! बड़ी संख्या में...

Israel Hamas War: हिजबुल्ला ने बढ़ाई इजराइल की टेंशन! बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर किए हमले

Israel Hamas War: लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने इजराइल की टेंशन बढ़ा दी है. रविवार सुबह उसने जानकारी दी कि बेरूत में उसके एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला उसकी ओर से किया गया है. हिजबुल्ला ने कहा कि यह हमला इजराइल के सैन्य ठिकानों को बनाकर किया गया है. इसके बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी. दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों के अलावा ‘आयरन डोम’ को टारगेट किया गया है.

हिजबुल्ला ने कहा कि हमले हमारी ओर से बदला लेने के लिए किए गए हैं. पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में ग्रुप के शीर्ष कमांडर फौद शुकूर की हत्या कर दी गई थी. इसका जवाब हमने दिया है. इससे पहले, इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए जाने के बारे में जानकारी दी थी और कहा था- चरमपंथी समूह, इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा है.

इजराइली सेना ने क्या कहा?

इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने घरेलू मोर्चे पर विशेष स्थिति की घोषणा की जिससे साफ है कि हिजबुल्ला के हमले के बाद इजराइल की टेंशन बढ़ गई है. इससे पहले खबर आई कि इजराइल ने शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया और रविवार तड़के लेबनान में हवाई हमले किए. उसने हिजबुल्ला पर इजराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने का आरोप लगाया और हमले किए.

Read Also : Israel Hamas War: हिजबुल्ला बना रहा था हमले का प्लान, इजराइल ने कर दिया काम तमाम, इलाका हुआ धुआं-धुआं

क्यों गुस्से में है हिजबुल्ला

इजराइली हमले में हिजबुल्ला के एक शीर्ष कमांडर की मौत और ईरान में संदिग्ध इजराइली हमले में हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत के बाद से हिजबुल्ला के सिर पर बदले का भूत सवार है. इसके बाद से गाजा पट्टी में जारी इजराइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
(इनपुट पीटीआई)



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular