Saturday, December 14, 2024
HomeBusinessहेलिकॉप्टर शॉर्ट मारने वाले MS Dhoni अब बेचेंगे टायर, इस कंपनी के...

हेलिकॉप्टर शॉर्ट मारने वाले MS Dhoni अब बेचेंगे टायर, इस कंपनी के बने ब्रांड एंबेसडर

MS Dhoni: हेलिकॉप्टर शॉर्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब टायर बेचते हुए दिखाई देंगे. इसका कारण यह है कि टायर बनाने वाली कंपनी यूरोग्रिप टायर्स ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी की ओर से गुरुवार 5 दिसंबर 2024 को इसका ऐलान किया गया है. कंपनी ने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यूरोग्रिप ब्रांड और इसके सभी प्रोडक्ट्स का प्रचार करेंगे. यूरोग्रिप, टीवीएस यूरोग्रिप और टीवीएस टायर्स की मैन्युफैक्चरर्स कंपनी टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड की शुरुआत 1982 में हुई थी. यह तीन अरब डॉलर (25417 करोड़ रुपये) की टीवीएस मोबिलिटी के मेन सेगमेंट के रूप में काम करती है.

यूरोग्रिप मेरे दिल के करीब : धोनी

एसएम धोनी को ब्रांड एम्बेसडर टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष (ईवीवी) पी. माधवन ने कहा, “हम एम. एस. धोनी का स्वागत करते हुए खुश हैं… एक ऐसी शख्सियत जो यूरोग्रिप टायर्स की विश्वसनीयता तथा प्रदर्शन के मूल्यों से मेल खाती है.” क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, “यूरोग्रिप जैसे ब्रांड के साथ जुड़ना वाकई रोमांचक है. यह एक ऐसी कैटेगरी है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मोटरसाइकिल और राइडिंग के लिए मेरा प्यार मेरे क्रिकेट के सफर से बहुत पहले शुरू हुआ था और पिछले कुछ सालों में मुझे कई तरह की बाइक चलाने का मौका मिला है.”

इसे भी पढ़ें: एनएसई पर रॉकेट बन गया यह छोटकु शेयर, कंपनी ने 1 साल में दिया 154% रिटर्न

सेफ और मजेदार राइड के लिए सही टायर जरूरी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि सुरक्षित और मजेदार राइड के लिए सही टायर चुनना बहुत जरूरी है. इस क्षेत्र में यूरोग्रिप टायर्स की एक्सपर्टाइज सबसे अलग है. मैं यूरोग्रिप के साथ इस रोमांचक सफर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. यूरोग्रिप टायर्स, 2, 3-पहिया और ऑफ-हाइवे टायरों में लीडिंग ब्रांड है.

इसे भी पढ़ें: संपत्ति के मामले में कितने पावरफुल हैं अजित पवार? बचत योजनाओं में 10,79 करोड़ का निवेश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular