Saturday, November 16, 2024
HomeHealthHealth: टोबैको फ्री यूथ कैंपेन हुआ शुरू

Health: टोबैको फ्री यूथ कैंपेन हुआ शुरू

Health: देश में हर साल तंबाकू सेवन के कारण लगभग 13 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ती है. बढ़ी संख्या में युवा तंबाकू उत्पादों के प्रति आकर्षित हो रहे हैं और इसके सेवन से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है. सरकार तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. इस कड़ी में बुधवार को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2 को शुरू किया गया है. यह अभियान 60 दिनों तक चलेगा. 

इस दौरान आम लोगों को तंबाकू सेवन के खतरे, खासकर युवा और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा. शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के जारी दिशा निर्देशों का पालन करने पर जोर देने पर होगा. इसके अलावा तंबाकू मुक्त गांव बनाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के फायदे बताए जाएंगे. अभियान के दौरान सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये तंबाकू के खतरे का संदेश पहुंचाने का काम होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने इस अभियान को शुरू किया. इस दौरान उन्होंने देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में तंबाकू मुक्ति केंद्र का भी शुभारंभ किया. 

युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है लक्ष्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि युवाओं को तंबाकू की बजाय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया जायेगा. स्वस्थ जीवन खुद और परिवार के खुशी के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश का विकास एक स्वस्थ युवा आबादी से ही संभव है. ऐसे में सभी युवाओं को तंबाकू उत्पाद से दूर रहने के लिए कदम उठाना चाहिए. घर के बुर्जुगों को भी यह देखना चाहिए कि युवा नशे के सेवन से दूर रहें. कार्यक्रम के दौरान सेलिब्रिटी, खिलाड़ी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जैसे अपरशक्ति खुराना, मनु भाकर, नवदीप सिंह, अंकित बैयनपुरिया, गौरव चौधरी और जान्ह्ववी सिंह ने इस बाबत अपनी बात रखी. कार्यक्रम के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बनाया गया एजुकेशनल वीडियो भी जारी किया, जिसे देश के सभी स्कूलों में बच्चों को दिखाया जाएगा ताकि वे तंबाकू के खतरे को जान सकें. इस दौरान हेल्थ वर्कर गाइड, गांवों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए एसओपी और तंबाकू निषेध कानून के सख्ती से पालन को लेकर दिशा निर्देश भी लांच किया गया. 


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular