Monday, November 18, 2024
HomeBusinessCSR खर्चे मे HDFC बैंक सबसे आगे, समाज कल्याण के लिए किया...

CSR खर्चे मे HDFC बैंक सबसे आगे, समाज कल्याण के लिए किया 945 करोड़ रुपये खर्च

CSR : वित्त वर्ष 2023-24 मे private sector की एक प्रमुख संस्था HDFC बैंक ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी CSR पहलों के लिए 945.31 करोड़ रुपये की पर्याप्त राशि आवंटित की है. यह राशि FY 2022-23 से लगभग 125 करोड़ रुपये की वृद्धि है. 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक बाजार पूंजीकरण वाले भारत के शीर्ष बैंकों में से एक के रूप में, HDFC बैंक ने सीएसआर कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त राशि आवंटित करके सामाजिक कारणों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.

पूरे देश मे फैली है ‘परिवर्तन’ की पहल

वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पहल ‘परिवर्तन’ करीब एक दशक से सक्रिय रूप से चल रही है. ‘परिवर्तन’ के तहत 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में फैली परियोजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है. इन पहलों का 100 मिलियन से अधिक व्यक्तियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. रिपोर्ट में 9,000 गांवों में रहने वाले लगभग 10,000 परिवारों पर ‘परिवर्तन’ के महत्वपूर्ण प्रभाव पर भी प्रकाश डाला गया है. इसके अतिरिक्त, यह कार्यक्रम आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP) में लक्षित 112 में से 85 जिलों तक सफलतापूर्वक पहुंचा है.

Also Read : Vedanta दिल्ली हाफ मैराथन 20 अक्टूबर को, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

CSR से करता है बैंक समाज कल्याण

HDFC बैंक में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत कैजाद भरूचा ने ग्रामीण विकास, शिक्षा, कौशल संवर्धन, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय साक्षरता और पर्यावरण पहल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता के बारे मे बताया. ताकि उन क्षेत्रों में सतत और समावेशी विकास को बढ़ावा दिया जा सके जहां बैंक सक्रिय है. भरूचा अन्य कार्यों के साथ-साथ कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण, सामाजिक और शासन संबंधी कार्य भी देखते हैं. CSR कंपनी का समाज के साथ एक समझौते की तरह है जहाँ व्यवसाय अपने कर्मचारियों, ग्राहकों, समुदाय और पर्यावरण का ख्याल रखने के लिए सहमत होकर प्रयास करते हैं.

Also Read : RBI Governor : सही रास्ते पर है इकोनॉमिक ग्रोथ, inflation को काबू लाने पर ध्यान


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular