Hast Rekha, Sarkari Naukri Yog: हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई रहस्य छिपा होता है. कहा जाता है कि हाथ की रेखाएं समय के साथ बदलती रहती हैं, लेकिन कुछ रेखाएं स्थायी होती हैं और भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण संकेत प्रदान करती हैं. हाथ की कुछ रेखाएं व्यक्ति की नौकरी या व्यापार के बारे में भी जानकारी देती हैं. जो लोग सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं, उनके मन में अक्सर यह प्रश्न उठता है कि क्या उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं. सामान्यतः यह माना जाता है कि कर्म के अनुसार हाथ की रेखाओं में परिवर्तन होता है. आज हम आपको हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार उन रेखाओं और स्थितियों के बारे में बताएंगे, जो सरकारी नौकरी मिलने का संकेत देती हैं. आइए जानते हैं-
शाखा रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर जा रही हो तो
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से निकलती हुई शाखा रेखा बृहस्पति पर्वत की दिशा में जा रही हो, तो यह संकेत करता है कि वह व्यक्ति अपने जीवन में ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा. यदि वह सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत है, तो उसकी सफलता की संभावनाएँ अत्यधिक बढ़ जाती हैं.
प्रभावरेखा सूर्य पर्वत की ओर जा रही हो तो
यदि प्रभावरेखा लाइफलाइन से होकर सूर्य पर्वत की ओर बढ़ रही हो, तो यह दर्शाता है कि उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी में महत्वपूर्ण उन्नति प्राप्त होगी. इसके अतिरिक्त, वह उच्च पदों तक पहुँचने में भी सफल होगा.
यह रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर मिलती हो तो
यदि किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्ति के हाथ में लाइफलाइन से निकलती हुई रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर जाती है, तो यह एक सामान्य संकेत है. यह रेखा बिना किसी अन्य रेखा के अवरोध के बृहस्पति पर्वत पर मिलती है. यदि आपके हाथ में भी ऐसी रेखा है, तो यह शुभ संकेत है.
बुध पर्वत मदद करेगा सरकारी नौकरी पानें के लिए
हथेली के बुध पर्वत पर सरकारी नौकरी की रेखा प्राप्त करना अत्यंत कठिन होता है और यह रेखा भाग्य रेखा के साथ जुड़ी होती है. हालांकि, यह रेखा केवल कुछ ही व्यक्तियों के हाथों में दिखाई देती है. हथेली पर बुध पर्वत में एक या एक से अधिक रेखाओं का होना शुभ भाग्य का संकेत भी माना जाता है.