Monday, November 18, 2024
HomeWorldHassan Nasrallah killed : हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला के मारे जाने के...

Hassan Nasrallah killed : हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद यहां के मुसलमान मना रहे हैं जश्न

Hassan Nasrallah killed : इजराइल ने हिजबुल्ला के लेबनान स्थित मुख्यालय पर भीषण बमबारी कर उसके नेता और ग्रुप के संस्थापकों में से एक हसन नसरल्ला को ढेर कर दिया. हमले के 20 घंटे के बाद हिजबुल्ला ग्रुप ने अपने नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने की पुष्टि की. इस खबर के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई मुस्लिम देश इस हमले का विरोध कर रहे हैं तो नसरल्लाह की मौत के बाद सीरिया में सुन्नी मुसलमान जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

नसरल्ला की बेटी जैनब की भी मौत

खबर आई कि हमले के वक्त हिजबुल्ला ग्रुप के बड़े नेता हेडक्वार्टर में आगे की रणनीति बनाने के लिए जुटे थे. हमले में हेवी गाइडेड बम का इस्तेमाल इजराइल की ओर से किया गया जिससे किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. हमले से पूरा बेरूत हिल गया. हमले में नसरल्ला की बेटी जैनब की भी मौत हो गई.

नसरल्ला का काम तमाम : आइडीएफ

इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने जानकारी दी कि शुक्रवार को उसे सटीक खबर मिली थी कि लेबनान के दहियाह इलाके में एक इमारत के नीचे बने हिज्बुल्ला के सेंट्रल हेडक्वार्टर में हसन नसरल्लाह मौजूद है. इसके बाद इजराइल के लडाकू विमानों ने तुरंत उड़ानें भरीं और इस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि आसपास की छह इमारतें भी जमींदोज हो गयीं. इसके बाद आइडीएफ ने सामने आकर एलान कर दिया कि नसरल्ला का काम तमाम हो चुका है.

Read Also : हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का बदला लेने क्या इजरालय के खिलाफ सीधे जंग में उतरेगा ईरान?

खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

हिजबुल्ला के ज्यादातर टॉप कमांडर इजराइली हमले में पहले ही मारे जा चुके हैं. अब उसका केवल एक कमांडर जिंदा बचा है, जिसकी तलाश में इजराइली सेना लगी हुई है. नसरल्ला के मारे जाने के बाद मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ गया है. ईरान में सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इमरजेंसी बैठक की है. खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. खामेनेई ने दुनिया के मुसलिमों को हिजबुल्ला के साथ आने को कहा है. ईरान लेबनान में सेना भेजने की तैयारी कर रहा हैं.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular