Thursday, December 19, 2024
HomeReligionअब नहीं होगा पति-पत्नी के बीच झगड़ा, हरियाली तीज के दिन कर...

अब नहीं होगा पति-पत्नी के बीच झगड़ा, हरियाली तीज के दिन कर लें ये सरल उपाय, वैवाहिक जीवन की नकारात्मकता होगी दूर!

हाइलाइट्स

हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं श्रृंगार में हरे रंग को शामिल करती हैं.हरियाली तीज पर परंपरागत रूप से किए जाने वाले कार्यों में से एक है घर के मुख्य द्वार पर छाप लगाना.

Hariyali Teej 2024 Upay : हिन्दू पंचांग में तीज तिथि का अत्यधिक महत्व बताया गया है. सालभर में वैसे तो तीन तीज आती हैं, इन सब में सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाली हरियाली तीज को खास माना गया है, जो कि इस वर्ष 7 अगस्त, दिन बुधवार को है. इस दिन सुहागिन महिलाएं श्रृंगार में हरे रंग को शामिल करती हैं. वे हरे रंग की चूड़ी, बिंदी, हरी साड़ी आदि के साथ ही हाथों में हरी मेंहदी भी लगाती हैं. हरियाली तीज पर परंपरागत रूप से किए जाने वाले कार्यों में से एक है घर के मुख्य द्वार पर छाप लगाना. यह अलग-अलग चीजों से लगाई जाती है. मान्यता है कि, इससे दांपत्य जीवन की नकारात्मकता दूर हो सकती है और जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बन सकते हैं. आइए जानते हैं इसका महत्व भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

1. हल्दी की छाप
हरियाली तीज के दिन हल्दी से घर के मुख्य द्वार पर छाप लगाई जाती है. चूंकि हल्दी का रंग पीला होता है और यह गुरु का प्रतिनिधित्व करती है. ऐसे में हल्दी की छाप से गुरु ग्रह मजबूत होता है और इसके प्रभाव से सकारात्मकता बढ़ने लगती है, इसलिए हल्दी की छाप लगानी चाहिए.

यह भी पढ़ें – क्या सपने में सांप ने किसी को काट लिया? श्रावण में इस स्वप्न का दिखाई देना किस बात का संकेत? जानें यहां

2. कुमकुम की छाप
इस खास मौके पर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम की छाप भी लगा सकती हैं. कुमकुम का रंग लाल होता है और इसका संबंध मंगल ग्रह से होता है, जो वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाता है. कुमकुम की छाप से मंगल मजबूत होता है. ऐसे में सुहागिन महिलाएं घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम की छाप जरूर लगाएं.

यह भी पढ़ें – पूजा घर में रखा है भगवान शिव का प्रिय वाद्य यंत्र डमरू? इसे रखना शुभ या अशुभ, जानें

3. मेहंदी की छाप
हरियाली तीज के दिन मेंहदी का काफी महत्व है, इस श्रृंगार करने से पूर्व लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि जब महिलाएं अपने हाथों में मेंहदी लेकर इसकी छाप अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाती हैं तो इससे वैवाहिक जीवन में नकारात्मकता खत्म होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Sawan Month


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular