Monday, November 18, 2024
HomeReligionHariyali Teej 2024: हरियाली तीज को खास बनाने के लिए अपनी राशि...

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज को खास बनाने के लिए अपनी राशि के अनुसार करें ये खास उपाय

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज हिंदू धर्म में विशेष रूप से सुहागिन महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह पर्व आमतौर पर सावन के महीने में आता है. इस वर्ष यह त्योहार 7 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा, इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. प्रकृति की पूजा और हरियाली का आनंद लेने के साथ-साथ, इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की भी पूजा की जाती है. महिलाएं सोलह श्रृंगार कर, झूला झूलकर और पारंपरिक गीत गाकर इस पर्व को मनाती हैं. माना जाता है कि इस दिन विशेष उपाय करने से सुहागिन महिलाओं के वैवाहिक जीवन में मजबूती आती है. हरियाली तीज पर विभिन्न राशियों के लिए कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं. ये उपाय व्यक्तिगत जन्म कुंडली और ग्रहों की स्थिति के अनुसार भिन्न हो सकते हैं. हालांकि, कुछ सामान्य उपाय जो अधिकांश राशियों के लिए लाभदायक हो सकते हैं, वे इस प्रकार हैं:

शिव-पार्वती की पूजा

हरियाली तीज पर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करना अति आवश्यक है. आप शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं, बेलपत्र चढ़ा सकते हैं और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप कर सकते हैं.
व्रत रखने के फायदे: इस दिन व्रत रखने से मन को शांत किया जा सकता है और भगवान शिव और देवी पार्वती की कृपा प्राप्त होती है.
हरे रंग के वस्त्र पहनना: हरियाली तीज पर हरे रंग के वस्त्र पहनने का विशेष महत्व है.
झूला झूलना: इस दिन झूला झूलना भी शुभ माना जाता है.
हरियाली की पूजा: प्रकृति की पूजा करना भी हरियाली तीज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आप घर के आसपास पौधे लगा सकते हैं या पेड़ों की पूजा कर सकते हैं.

राशि के अनुसार करें विशेष उपाय

मेष राशि: मेष राशि के व्यक्ति को शनि तथा राहू की स्थिति ठीक नहीं है, इन लोगों को शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ा सकते हैं.
वृषभ राशि: वृष राशि के व्यक्ति को लगन में गुरु के साथ मंगल है बहुत ही अनुकुल स्थिती में है इन राशि को शिवलिंग पर दूध चढ़ा सकते हैं.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के व्यक्ति को राहु तथा केतू अनुकुल स्थिती में नही हैं शिवलिंग पर शहद चढ़ा सकते हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि के व्यक्ति को को शनि ठीक है और मजबूत करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं और चंद्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि के व्यक्ति को सूर्य द्वादश भाव में है इनको ठीक करने के लिए हरियाली तीज पर शिवलिंग पर गेहूं चढ़ा सकते हैं.
कन्या राशि: कन्या राशि के व्यक्ति को लगन में केतू सप्तम भाव में राहू बैठ है हरियाली तीज पर शिवलिंग पर पर दूर्वा चढ़ा सकते हैं.
तुला राशि: तुला राशि के व्यक्ति को शिवलिंग पर गुलाब के फूल चढ़ा सकते हैं.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के व्यक्ति को शनि अनुकुल स्थिति में नहीं है आप शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं और शनि देव की पूजा कर सकते हैं.
धनु राशि: धनु राशि के व्यक्ति को राहु केतु तथा शनि कमजोर है हरियाली तीज पर शिवलिंग पर गुरुवार को चढ़ाए जाने वाले पीले फूल चढ़ा सकते हैं.

Also Read: Vastu Dosh: वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर किस दिशा में होना चाहिए, जानें जरूरी 10 बातें
मकर राशि: मकर राशि के व्यक्ति को शनि दूसरे भाव में वक्री अवस्था में हरियाली तीज पर शिवलिग पर काले तिल चढ़ा सकते हैं.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के व्यक्ति शनि के साढ़ेसाती से परेशान है. हरियाली तीज पर शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं और शनि देव की पूजा कर सकते हैं.
मीन राशि: मीन राशि के लोग को पहला भाव में राहु यथा द्वादश भाव में शनि होने से हरियाली तीज के दिन शिवलिंग पर कमल के फूल चढ़ा सकते हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular