Wednesday, December 18, 2024
HomeEntertainmentHardik Pandya Wife Video: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने...

Hardik Pandya Wife Video: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने किया कमबैक, इस म्यूजिक वीडियो में जल्द आएंगी नजर

Hardik Pandya Wife Video: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद एक्स पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. हर रोज नताशा अपने इंस्ट्रग्राम पर वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस खूब पसंद भी करते हैं. इस बीच नताशा अपने काम पर वापस आ गई हैं जिसमें वह एक म्यूजिक वीडियो के लिए डांस करती हुई दिख रही हैं.

इस सिंगर से नताशा आएंगी नजर

नताशा इस बार म्यूजिक वीडियो के साथ कमबैक कर रही हैं. नताशा सिंगर प्रीत इंदर के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट ‘तेरे केरके’ का ऐलान किया है. नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग टैक का पोस्टर शेयर किया है सात ही कैप्शन में लिखा, ‘#TereKrke की धुन पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए.’ यह म्यूजिक वीडियो PlayDMF के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा.

View this post on Instagram

A post shared by @natasastankovic__

नताशा को देख फैंस हुए खुश

नताशा, क्रिकेटर हार्दिक से तलाक के बाद से अपने काम पर लौट आई हैं. नताशा को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मां मातृत्व है’ जबकि दूसरे फैंस ने लिखा है, ‘वो अब अपने बच्चे के लिए काम कर रही है!! मजबूत महिला.’  याद दिला दे कि नताशा और हार्दिक ने शादी के 4 साल बाद ही तलाक ले लिया. दोनों कपल ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक का ऐलान किया था. जिसके बाद फैंस काफी दुखे थें. लेकिन पति हार्दिक से तलाक के बाद नताशा एक बार फिर अपने काम पर आ गई हैं जिसे देख फैंस काफी खुश है.

Also Read: Kundali Bhagya की प्रीता है प्रेग्नेंट, आपने देखा क्या श्रद्धा आर्या की गोदभराई की तस्वीरें



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular