Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsHardik Pandya Rumoured Girlfriend: कौन है जैस्मिन वालिया? क्या पांड्या सच में...

Hardik Pandya Rumoured Girlfriend: कौन है जैस्मिन वालिया? क्या पांड्या सच में कर रहे हैं डेट

Hardik Pandya Rumoured Girlfriend: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से अपने तालक और दूसरी लड़कियों को डेट की खबर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. पिछले कई समय से उनके और  नताशा स्टैनकोविक की तलाक की खबर ने उनको सुर्खियों में बनाए रखा. जिसके बाद ये भी खबर निकल के सामने आ रही थी कि हार्दिक पांड्या, अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं. अब ये खबर निकल के सामने आ रही है कि हार्दिक जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं.  और दोनों वेकेशन के लिए साथ में ग्रीस भी गए. तो चलिए जानते हैं कौन हैं जैस्मिन वालिया, जिनका नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ रहा है.

Hardik Pandya Rumoured Girlfriend: कौन हैं जैस्मिन वालिया?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं जिनकी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह चर्चा है. इसके माता पिता भारतीय मूल के हैं. मगर जैस्मिन का जन्म लंदन के एस्सेक्स में हुआ है. जैस्मिन ने दुनिया का ध्यान पहली बार अपनी तरफ तब खींचा जब वो ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज ‘दी ओन्ली वे इस एसेक्स’ का हिस्सा बनीं. साल 2010 में उन्होंने एक एक्स्ट्रा के तौर पर शुरुआत की थी, लेकिन फिर साल 2012 तक वह फुल टाइम कास्ट मेंबर हो गईं. इस शो के जरिए जैस्मिन को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वो पेनिट्रेशन मिल गया जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी.

ALSO READ: Paris Olympics 2024: अरशद नदीम से आतंकी सगठन के नेताओं ने की मुलाकात! मचा बवाल

Hardik Pandya Rumoured Girlfriend: कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए गा चुकी हैं गाना

टीवी पर्सनैलिटी के तौर पर अपनी पहचान बनने वाली जैस्मिन ने समय के साथ अपनी पहचान सिंगर के रूप में भी बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने साल 2014 में अपना एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. चैनल पर जैस्मिन दूसरों के गाने गाकर अपना टैलेंट दिखाती थीं. उन्होंने जैक नाइट, इंटेक्स-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया और फिर उन्हें साल 2017 में सबसे बड़ा ब्रेक मिला ‘बॉड डिगी’ के जरिए. जैस्मिन ने पहली बार जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया और यह पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई जब 2018 में बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए ‘बॉम डिगी डिगी’ सॉन्ग को रीमेक किया गया.

Hardik Pandya Rumoured Girlfriend: बिग बॉस 13 विनर के साथ आई थी नजर

साल 2022 में जैस्मिन वालिया ने बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ ‘नाइट्स एन फाइट्स’ नाम का म्यूजिक वीडियो किया और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. जिसके बाद इंटरनेशनल लेवल पर सभी ने खूब पसंद किया. यहां तक कि इसे टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर भी जगह मिली. आपकी जानकारी के लिया बता दें, जैस्मिन सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर 5.7 लाख लोगों ने जैस्मिन को सब्सक्राइब किया हुआ है.

ALSO READ: ‘भैया के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध…’ मनु भाकर ने किसके लिए कहा ऐसा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular