Monday, November 18, 2024
HomeSportsHardik Pandya Fitness: हार्दिक पांड्या हैं पूरी तरह से फिट

Hardik Pandya Fitness: हार्दिक पांड्या हैं पूरी तरह से फिट

Hardik Pandya Fitness: भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे से वापस लौट गई है. जिम्बाब्वे के साथ खेले गए पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की है. वहीं अब भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी. जहां टीम इंडिया, श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. वहीं सभी की निगाहें बीसीसीआई के चयनकर्ताओं पर टिकी हुई है. सभी जानना चाह रहे हैं कि टीम का कप्तान किसे बनाया जाएगा. जैसा कि सूत्रों के हवाले से खबर निकल के सामने आ रही है कि हार्दिक के जगह सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया जाएगा. दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि अब हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Hardik Pandya Fitness: खराब फिटनेस की वजह से नहीं मिलेगी पांड्या को कप्तानी: रिपोर्ट्स

कई सारे  मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस के चलते उन्हें कप्तान के रूप में नहीं देखा जा रहा है. हार्दिक अब तक अपने करियर में कई ऐसी इंजरी से गुजर चुके हैं, जहां उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. यहां तक की हार्दिक साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान भी चोटिल हो गए थे. जिसके बाद कई महीने तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. हार्दिक के इसी खराब रिकॉर्ड की वजह से उन्हें कप्तानी के लिए पहली पसंद के रूप में नहीं देखा जा रहा है.

Hardik Pandya Fitness: तस्वीर शेयर कर हार्दिक ने दिया सभी को जवाब

जहां सभी हार्दिक की फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हार्दिक जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. हार्दिक ने जिम से अपनी एक तस्वीर साझा की है. जिसमें अपने एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक की बॉडी बिल्कुल फिट नजर आ रही है.  वहीं दूसरी तस्वीर में हार्दिक अनफिट दिख रहे हैं. हार्दिक का पेट बाहर दिख रहा है. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए हार्दिक ने लिखा, ‘वनडे वर्ल्ड कप 2023 की गंभीर चोट के बाद सफर मुश्किल था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ यह कोशिश सफल रही. जब तक आप कोशिश करते हैं परिणाम आते हैं. हार्ड वर्क बेकार नहीं जाता. आइए हम सब अपना बेस्ट प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें.’

Sports Trending Videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular