Sunday, November 17, 2024
HomeSportsचैंपियंस ट्रॉफी से पहले Hardik Pandya की होगी अग्नि परीक्षा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Hardik Pandya की होगी अग्नि परीक्षा

Hardik Pandya कुछ समय से अपने निजी जीवन के कारण सुर्खियों में है. जैसा कि हम सभी जान रहे हैं कि हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक ने एक दूसरे से दूर रहने का फैसला कर लिया है. इसी बीच हार्दिक के फिटनेस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. जिसे रोकने के लिए हार्दिक ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था. मगर हार्दिक की फिटनेस पर उठ रहे सवालों के बौछार कम होने का नाम ही नहीं ले रहे रहे हैं. जिसके बाद अब ये खबर निकल के सामने आ रही है कि 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हार्दिक पांड्या की बॉलिंग का टेस्ट होगा. घरेलू क्रिकेट में हार्दिक की बॉलिंग पर नजर रखी जाएगी.

Hardik Pandya: वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आपकी जानकारी के लिए बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम के लिए बहुत अहम होंगे. जैसा की हम सभी जानते हैं कि हार्दिक पांड्या पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें बीच मैच से ही बाहर जाना पड़ा था. हार्दिक की चोट हमेशा से ही चिंता का विषय रही है. वनडे फॉर्मेट में हार्दिक के ऊपर करीब 10 ओवर फेंकने की जिम्मेदारी होती है, जिससे उनका वर्क लोड बढ़ सकता है.

Hardik Pandya: विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे हार्दिक

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिसंबर में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में पांड्या की बॉलिंग फिटनेस पर नजर रखी जाएगी. यानी वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक खेलते हुए दिख सकते हैं. हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि पहले ही भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए बोला जा चुका है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular