Saturday, October 26, 2024
HomeWorldHardeep Singh Nijjar की हत्या के मामले में एक और भारतीय गिरफ्तार

Hardeep Singh Nijjar की हत्या के मामले में एक और भारतीय गिरफ्तार

Hardeep Singh Nijjar : खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में एक और भारतीय को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में कनाडा (Canada) की पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है. पुलिस ने बताया कि निज्जर की हत्या के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, अमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया गया है.

तीन शख्स को किया जा चुका है पहले ही गिरफ्तार

आपको बता दें कि कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में इसी महीने की शुरुआत में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस का मानना था कि गिरफ्तार किए गए लोग उस कथित समूह के सदस्य हैं जिन्हें पिछले साल भारत सरकार ने निज्जर की हत्या करने का काम सौंपा था. पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान आया था जिसमें उन्होंने भारतीय एजेंटों पर निज्जर की हत्या में ‘‘संभावित रूप से’’ शामिल होने का आरोप लगाया था. उनके इस बयान के बाद भारत और कनाडा के संबंधों तल्खी आ गई थी.

Read Also : कनाडा: पुलिस ने निज्जर की हत्या मामले में तीन भारतीय नागरिक को किया गिरफ्तार

गुरुद्वारे के बाहर कर दी गई थी निज्जर की हत्या

आपको बता दें कि कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई गोलीबारी में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की जान गई थी. निज्जर का नाम भारत सरकार द्वारा जारी एक लिस्ट में ‘वांटेड आतंकवादियों’ के साथ शामिल किया गया था. हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि इसके पीछे भारत का हाथ है. वहीं भारत इस आरोप को सिरे से खारिज करता आ रहा है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular