Monday, October 21, 2024
HomeReligionHariyali Teej 2024 Wishes: पेड़ों पर लगे झूले, दिलो में है प्यार,...

Hariyali Teej 2024 Wishes: पेड़ों पर लगे झूले, दिलो में है प्यार, सदा सलामत रहे पिया… हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये प्यारे संदेश

Happy Hariyali Teej 2024 Wishes: कल यानी 7 अगस्त को हरियाली तीज है. हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज पर्व का खास महत्व है. हर साल सावन मास में हरियाली तीज सेलिब्रेट किया जाता है. शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि के लिए शिव जी और मां पार्वती की आराधना करती हैं. व्रत रखकर प्रकृति, हरियाली की भी पूजा करती हैं. हरे रंग के वस्त्र, चूड़ियां पहनकर सखियों के साथ झूला झूलती हैं. पारंपरिक गाने गाकर एक-दूसरे को बधाइयां भी देती हैं. आप भी इस शुभ अवसर पर अपनी सखी-सहेलियों, नाते-रिश्तेदारों को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामना के संदेश यहां से भेज सकती हैं.

इस दिन महिलाओं के चेहरे पर उत्साह, उमंग, ऊर्जा देखते ही बनता है. आप हरियाली तीज पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हर किसी को इस पर्व पर बधाई संदेश भेज सकती हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यार भरी स्पेशल हरियाली तीज के लिए शुभकामना संदेश. तो चलिए डालते हैं इन स्पेशल हरियाली तीज विशेज पर एक नजर…

हरियाली तीज पर भेजें ये शुभकामना संदेश (Hariyali Teej 2024 Wishes in Hindi)

आया हरियाली तीज का त्योहार
हर पेड़ पर लगे हैं झूले
ढेर सारी गुझियों की बहार 
दिलो में सबके प्यार है.
हैप्पी हरियाली तीज 2024

आपके हाथ सजे हों सुंदर मेहंदी से
हाथों में खनकती रहें सदा चूड़ियां
जिंदगी में घुली रहे घेवर सी मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार!
Happy Hariyali Teej 2024

जिस तरह मानसून प्रकृति में लेकर आता है नया जीवन
हरियाली तीज भी आप सभी की जिंदगी में
लेकर आए नई शुरुआत, नए अवसर, ढेरों खुशियां.
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

शंकर भगवान की बरसेगी कृपा
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
आओ सखियों मनाएं सब मिलकर
हरियाली तीज का त्योहार.
हरियाली तीज की ढेरों बधाई!

आयो रे आयो तीज का पर्व आयो
मन में उमंग और दिल में तरंग लायो.
हैप्पी हरियाली तीज 2024

पेड़ों पर लगे हैं झूले
सावन की बरसे रिमझिम फुहार
मुबारक हो आप सबको तीज का ये त्योहार.
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

लाल-लाल मेहंदी से रची हथेलियां
हाथों में खनकती हरी-हरी चूड़ियां
माथे पर सजी हरी-लाल बिंदिया
आपके जीवन में ऐसे ही बना रहे प्यार.
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई !

सावन महीने में शिव जी की पूजा करते समय गलती से भी न चढ़ा दें ये 6 चीजें, होगा भारी अपशगुन, पूजा होगी असफल

Tags: Dharma Aastha, Lifestyle, Lord Shiva, Religion, Sawan Month


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular