Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsHappy Birthday: Venkatesh Prasad का जन्मदिन आज

Happy Birthday: Venkatesh Prasad का जन्मदिन आज

Happy Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद आज (5 अगस्त) अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. वेंकटेश प्रसाद को सभी कोई उनके और पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल के बीच हुई नोक झोंक के लिए याद करते हैं. सभी ने इनके और आमिर सोहेल के बीच हुई नोक-झोंक के बारे में अपने दादा और पापा से सुन रखा होगा. उस मैच में उनका आमिर सोहेल को ‘सेंड ऑफ’ का तरीका आज भी फैन्स के जेहन में है. आइए 28 साल बाद उस मशहूर नोक-झोंक को एक बार फिर याद करते हैं, आखिर क्या हुआ था उस मैच में.

Happy Birthday: बेंगलुरु में खेला गया था मुकाबला

जैसा की हम सभी जानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम भारत से कभी ही जीत पाई है. मगर ये बात है साल 1996 में हुए वनडे वर्ल्ड कप की. ये मैच दोनों चीर प्रतिद्वंदी टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. ये मुकाबला भी भारत के पक्ष में रहा था. लेकिन आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच तीखी नोक-झोंक ने मैच को और भी हाई वोल्टेज बना दिया.

Happy Birthday: ये हुआ था मैच के दौरान

भारत ने पाकिस्तान को उस मुकाबले में 288 रनों का लक्ष्य दिया था. जिस लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान टीम ना कर सकी थी. मुकाबले में आमिर सोहेल और सईद अनवर की पाकिस्तानी सलामी जोड़ी बल्लेबाज के लिए आई. दोनों ने पहले 10 ओवरों में ही 84 रन बना डाले थे. उस वक्त भारत के हाथों से वह मैच निकलता दिखा. इसी बीच अनवर आउट हो गए, लेकिन सोहेल ने भारतीय गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी. धुआधार बल्लेबाजी करते हुए मैच के 15वें ओवर में वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर सोहेल ने ऑफ साइड में शानदार चौका लगाया. और इसी उत्साह में उन्होंने वेंकटेश को उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दरअसल, सोहेल ने अपने बैट से इशारा करते हुए एक बार फिर उधर ही शॉट खेलने की बात कही. फिर क्या था, वेंकटेश ने सोहेल की उस चुनौती का शानदार जवाब दिया. अगली गेंद ऐसी फेंकी कि सोहेल को कुछ समझ नहीं आया. एक बार फिर पिछले शॉट को दोहरने की कोशिश में वह बोल्ड हो गए. इसके बाद तो वेंकटेश का जोश देखने लायक था. ‘सेंड ऑफ’ का वह तरीका उन्हें मशहूर कर गया.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular