Saturday, November 16, 2024
HomeSportsHappy Birthday MS Dhoni: माही के बर्थडे पर गंभीर ने की तारीफ

Happy Birthday MS Dhoni: माही के बर्थडे पर गंभीर ने की तारीफ

Happy Birthday MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के रात 12 बजे एमएस धोनी ने सभी साथ केक भी काटा. केक काटने के दौरान उनके साथ वहां पर उनकी वाइफ साक्षी धोनी के अलावा सलमान खान और अन्य मशहूर चेहरे उपस्थित रहे. वहीं, गौतम गंभीर, इरफान पठान, डीजे ब्रॉवो और नासिर हुसैन जैसे खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय कप्तान को बर्थडे विश किया.

Happy Birthday MS Dhoni: कोई कप्तान एमएस धोनी की बराबरी नहीं कर सकता: गंभीर

गौतम गंभीर ने एमएस धोनी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में बहुत कप्तान आएंगे और बहुत जाएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई कप्तान माही के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएगा. आप विदेशों में सीरीज जीत सकते हैं, आप टेस्ट नंबर-1 बन सकते हैं, लेकिन 3-3 आईसीसी ट्रॉफी आसान नहीं है.

Happy Birthday MS Dhoni: मुझे माही लंबे बालों वाले याद आते हैं: इरफान पठान

एमएस धोनी के जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए इरफान पठान ने कहा, ‘मुझे सबसे पहले माही के लंबे बाल याद आते हैं, हम लोग बैंगलोर में प्रैक्टिस कर रहे थे, मैंने पहली ही गेंद बाउंसर डाला, लेकिन उसने जबरदस्त पुल शॉट लगाया. हालांकि, उस शॉट पर माही को महज सिंगल मिला, लेकिन मुझे अंदाजा हो गया कि यह बल्लेबाज स्पेशल है.’

Happy Birthday MS Dhoni: माही काफी शांत स्वभाव के हैं: ब्रॉवो

एमएस धोनी के जन्मदिन पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डीजे ब्रॉवो ने भी उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है. एमएस धोनी के बारे में बताते हुए डीजे ब्रावो ने कहा, ‘एमएस धोनी काफी शांत स्वभाव के हैं, वह भारतीय क्रिकेट और चेन्नई क्रिकेट के लिए उस कैटेगरी में आते हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स में माही की कप्तानी में खेलना शानदार अनुभव रहा. हम लोगों ने एक-दूसरे की कामयाबी को एंजॉय किया.

Happy Birthday MS Dhoni: माही मैदान पर बेहद शांत रहता है: नासिर हुसैन

एमएस धोनी के जन्मदिन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि भारत जैसे देशों में क्रिकेटर होना आसान नहीं है, आपसे बहुत सारी उम्मीदें रहती हैं, मैदान पर उतार-चढ़ाव चलता रहता है. लेकिन जिस तरह माही ने मैदान पर दबाव को झेला वह काबिले तारीफ है, वह मैदान पर बेहद शांत रहता है, मैंने उससे शांत क्रिकेटर नहीं देखा है. इसके अलावा ब्रेट ली, आरपी सिंह, शॉन पोलॉक और माहेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने महेंद्र सिंह धोनी पर अपनी बात रखी.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular