Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentEkta Kapoor: एकता कपूर इस एक्टर के प्यार थी पागल

Ekta Kapoor: एकता कपूर इस एक्टर के प्यार थी पागल

Happy Birthday Ekta Kapoor: एकता कपूर, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वह नाम, जिसे हर टीवी लवर जानता है. वैसे तो एकता कपूर एक बड़ी प्रोड्यूसर हैं, लेकिन लोग इन्हें टेलीविजन क्वीन के नाम से पहचानते हैं. आज उसी टेलीविजन क्वीन का जन्मदिन है. एकता कपूर आज 7 जून, 2024 को अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं. एकता कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, जितेंद्र कुमार और प्रोड्यूसर शोभा कपूर की बेटी हैं. इनके परिवार का शुरुआत से ही फिल्मी इंडस्ट्री में रुझान होने की वजह से एकता का भी इंटरेस्ट बड़ गया और वह इसी फील्ड में काम करना चाहती थीं. हालांकि, उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग तो नहीं की लेकिन उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज को बनाया है.

पार्टी करने की वजह से पॉकेट मनी हुई बंद

एकता कपूर को जब पार्टीज करने की आदत लग गई थी, तब उनके पिता जितेंद्र ने उन्हें पॉकेट मनी देना बंद कर दिया था. जिसकी वजह से महज 17 साल जैसे छोटी उम्र में उन्होंने नौकरी ढूंढना शुरू कर दिया था. कुछ वक्त बाद उन्होंने एड फिल्ममेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ इंटर्नशिप किया और इंटर्नशिप खत्म होते ही वह उसी एड कंपनी में नौकरी करने लगीं. इस दौरान वह काफी मेहनत कर रही थी, जिसे देखकर पिता जितेंद्र ने एकता को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट किया. जिसके बाद सब कुछ बादल गया. एकता कपूर ने प्रोड्यूसर के तौर पर बालाजी टेलीफिल्म्स में काम शुरू किया.

एकता कपूर बनना चाहती थी बॉलीवुड वाइफ

एकता कपूर ने चुकी पांडे के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में अपने दिल के जज्बात बयान किए. उन्होंने लिखा था, ‘कुछ साल पहले मैं चंकी पांडे पर अपना दिल हार बैठी थी. अगर वह मान जाते तो मैं भी आज बॉलीवुड वाइफ होती.’ कुछ वक्त बाद एकता का नाम करण जौहर से भी जोड़ा गया लेकिन उन्होंने इस बात पर कुछ कमेंट नहीं किया.

एकता कपूर का नेटवर्थ

एकता कपूर के नेटवर्थ की बात की जाए तो उनके प्रोडक्शन हाउस बालाजी प्रोडक्शन की कीमत तकरीबन 400 करोड़ रुपए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एकता की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपए है. इसके अलावा एकता कपूर की पूरे देश में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं. यह कहना बिलकुल गलत नही होगा कि आज जिस मुकाम पर एकता कपूर हैं, उस मुकाम को उन्होंने अपने दम पर हासिल किया है.

Also Read Neha Kakkar Birthday: शाहरुख खान के इस एल्बम से बनी रातों रात स्टार, आज हैं करोड़ों की मालकिन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular