Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionअक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! सोने जैसी चमके किस्मत, मां लक्ष्मी आएं आपके...

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! सोने जैसी चमके किस्मत, मां लक्ष्मी आएं आपके घर, तिजोरी में हो धन ही धन

Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes: अक्षय तृतीया का पावन पर्व आज 10 मई को है. इस दिन मां अन्नपूर्णा के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करते हैं. अक्षय तृतीया पर पूरे दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त होता है, जिसके कारण आप किसी भी समय कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, वाहन, दुकान, मकान आदि की खरीदारी करते हैं ताकि चल और अचल संपत्ति में कोई कमी न हो. इस दिन प्राप्त किया गया धन, ज्ञान, पुण्य हमेशा के लिए हमारे साथ रहता है, उसका क्षय नहीं होता है, वह अक्षय रहता है. इस अवसर पर आप भी अपनी क्षमता के अनुसार पूजा पाठ, खरीदारी, दान आदि कर सकते हैं. अक्षय तृतीया के अवसर पर आप अपने प्रियजनों और शुभचिंतकों को शुभकामना संदेश भेजकर उनके दिन को स्पेशल बना सकते हैं.

अक्षय तृतीया 2024 के शुभकामना एवं बधाई संदेश

माता लक्ष्मी कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आएं,
आपको और आपके पूरे परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!

कामयाबी कदम चूमती रहे, खुशियां आसपास घूमती रहें,
घर में हो धन की भरमार, मिले आपको अपनों का प्यार.
अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं!

अक्षय तृतीया पर सोने जैसी चमके किस्मत,
मां अन्नपूर्णा का मिले आशीर्वाद,
मां लक्ष्मी आएं आपके घर,
सभी कष्ट मिट जाए, धन-वैभव मिले अपार.
हैप्पी अक्षय तृतीया 2024

दिनों दिन बढ़े आपका कारोबार,
परिवार में बना हमेशा रहे स्नेह और प्यार,
आप के घर पर सदा हो धन की बौछार,
इस साल कुछ ऐसा हो अक्षय तृतीया का त्योहार.
अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं!

अक्षय तृतीया के दिन मां की कृपा हो,
जीवन में मिलें सारी खुशियां,
कोई दुख या गम न हो,
दरिद्रता दूर हो, तिजोरी में धन ही धन हो.
अक्षय तृतीया 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया के दिन इन 3 राशिवालों पर बरसेगी लक्ष्मी कृपा! नई प्रॉपर्टी, धन प्राप्ति, बड़ी बिजनेस डील का योग

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई
देने आपके परिवार को खुशियां,
अक्षय तृतीया की बधाई और शुभकामनाएं!
Happy Akshaya Tritiya 2024

आपके घर में लक्ष्मी का वास हो,
धन की बरसात हो,
शांति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
अक्षय तृतीया 2024 की बहुत बहुत शुभकामनाएं!

हर काम पूरा हो, कोई सपना अधूरा न हो,
धन-वैभव और प्यार से भरा हो आपका जीवन,
घर में हो माता लक्ष्मी का आगमन,
अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: कल होगा बुध गोचर, 4 राशिवालों की बढ़ सकती है टेंशन, गुप्त शत्रु होंगे हावी, षडयंत्र, धन संकट करेगा परेशान!

मां लक्ष्मी का हाथ आप पर हमेशा रहे,
मां सरस्वती आपके साथ खड़ी रहें,
गणपति बप्पा का प्यार बना रहे,
और मां दुर्गा की कृपा आपके जीवन को प्रकाश दे,
हैप्पी अक्षय तृतीया 2024

Tags: Akshaya Tritiya, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular