Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentHansika Motwani Birthday: जब एक्ट्रेस पर लगा था हार्मोनल इंजेक्शन लगाने का...

Hansika Motwani Birthday: जब एक्ट्रेस पर लगा था हार्मोनल इंजेक्शन लगाने का इल्जाम

Hansika Motwani Birthday: हंसिका मोटवानी साउथ की पॉपुलर और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक हैं. आज एक्ट्रेस का 32वां जन्मदिन है. हंसिका का जन्म मुंबई में 9 अगस्त, 1991 को एक सिंधी परिवार में हुआ था. उनके पिता प्रदीप मोटवानी एक बिजनेसमैन हैं. वहीं, उनकी मां मोना मोटवानी एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं. एक्ट्रेस बहुत छोटी थीं जब उनके पिता उनकी मां से अलग हो गए थे. हंसिका ने जितनी तारीफे अपनी फिल्मों से बटोरी हैं, उससे कई ज्यादा वह अपने निजी जिंदगी की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. जिसके बारे में आइए जानते हैं.

ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म में दिखीं एक्ट्रेस

हंसिका मोटवानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के पोडर इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. वहीं, एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2000 में ‘शाका लाका बूम बूम’ से किया था. इस सीरियल में उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था. इसके बाद वह एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अहम भूमिका निभाते नजर आई थीं.

सीरियल्स के बाद हंसिका ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद साल 2007 में एक्ट्रेस हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म आपका सुरूर में दिखीं थी. इस फिल्म में वह काफी जवान नजर आ रही थीं और अपनी उम्र से बड़ी भी दिखीं. फैंस इनके इस रूप को देखकर बहुत दंग रह गए हैं. वह अपनी उम्र से काफी बड़ी दिख रही थीं. जिसके बाद उन पर इस बात का इल्जाम भी लगा था कि वह हार्मोनल इंजेक्शन लेती हैं.

Also Read Hansika Motwani की जब प्राइवेट फोटोज हो गईं थीं लीक, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

Also Read Hansika Motwani: सुर्ख लाल साड़ी में अप्सरा सी खूबसूरत दिखी हंसिका, पति सोहेल की आंखों में दिखी डूबी

ये सेलिब्रिटी होने की कीमत है

हंसिका मोटवानी ने जब इस खबर के बारे में जाना तब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये सेलिब्रिटी होने की कीमत है. एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि अगर वह इसे उस समय सहन कर सकती थीं तो इसे अब भी सह सकती हैं. वहीं, एक्ट्रेस की मां ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुझ पर हंसिका को बड़ा होने के लिए इंजेक्शन देने का आरोप लगाया गया था. यह इंजेक्शन क्या है? मुझे इसके बारे में बताओ और मैं टाटा और बिड़ला से ज्यादा अमीर हो जाऊंगी. कौन सी मां ऐसा कर सकती है? आप मुझे बताएं. या सिर्फ यह बताओ कि क्या कोई ऐसा इंजेक्शन है जिससे तुम्हारी हड्डियां बढ़ सकती हैं?’ जब पहली बार अफवाहें शुरू हुईं, तो हम बहुत अनजान थे.’

हंसिका मोटवानी का परिवार

हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहैल खतुरिया से जयपुर के मुंदोता फोर्ट में शादी किया था.

Entertainment Trending Videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular