Wednesday, December 18, 2024
HomeWorldHamas Israel War: क्या मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार! इजरायली सेना...

Hamas Israel War: क्या मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार! इजरायली सेना कर रही है जांच

Hamas Israel War: बीते एक साल से ज्यादा समय से इजराइल हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. पूरा गाजा इजराइली हमले से तबाह हो गया है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि क्या इजराइल के हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार मारा गया है. बता दें, इजराइली सेना ने गुरुवार को को एक बयान में कहा कि गाजा में अभियान के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए हैं. हालांकि, सेना ने इस बारे में और कुछ जिक्र नहीं किया है. सेना ने तीनों की पहचान की भी पुष्टि नहीं की है. इस बीच संभावना जताई जा रही है कि क्या उनमें से एक सिनवार था.

इजराइल की सेना कर रही है जांच

इजराइल की सेना ने कहा है कि उसके हमले में तीन आतंकी मारे गये हैं. अब सेना इस बात की जांच कर रहा है कि क्या हमले में याह्या सिनवार भी मारा गया है. बता दें, सिनवार सात अक्टूबर, 2023 को हुए इजराइल पर हमास के हमले का मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था. जुलाई में ईरान की राजधानी तेहरान में इजराइल के हमले में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सिनवार को समूह के शीर्ष नेता के रूप में चुना गया था. इसके बाद से ही इजराइल की सेना उसे निशाने पर लेकर हमला कर रही थी.

गाजा पर जारी है इजराइल का हमला

इधर, गाजा पर इजराइल का हमला लगातार जारी है. गुरुवार को उत्तरी गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इजराइल ने हमला किया. बताया जा रहा है कि हमले में पांच बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि हमले में स्कूल में जमा हुए दर्जनों हमास और इस्लामिक जिहाद चरमपंथियों को निशाना बनाया गया. यह हमला जबालिया स्थित अबू हुसैन स्कूल पर हुआ, जो उत्तरी गाजा में एक शहरी शरणार्थी शिविर है. बता दें, यहां इजराइल एक सप्ताह से अधिक समय से बड़ा हवाई और जमीनी अभियान चला रहा है.

हमास के लिए हो सकता है बड़ा झटका

इस्माइल हानिया के बाद याह्या सिनवार हमास का शीर्ष नेता चुना गया है. अगर इजराइल के हमले में सिनवार की जान गई है तो यह हमास के लिए बड़ा झटका होगा. सिनवार की मौत का पूरे मिडिल ईस्ट पर बड़ा प्रभाव दिख सकता है. जाहिर है गाजा में सिनवार से बड़ा कोई भी हमास का लीडर नहीं है. ऐसे में उसकी मौत से हमास में नेतृत्व की कमी हो सकती है. वहीं उसकी मौत से खाड़ी इलाके में युद्ध तेज होने का खतरा भी मंडरा रहा है. इससे पहले हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के नाराज ईरान ने इजराइल पर मिसाइल से हमला किया था. ऐसे में अगर एक बार फिर ईरान कोई एक्शन लेता है तो मिडिल ईस्ट में बड़ी लड़ाई छिड़ने का भी खतरा हो सकता है. भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina: शेख हसीना समेत 45 लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट, 18 नवंबर तक होना होगा पेश, जानिए अब कहां हैं बांग्लादेश की पूर्व पीएम!

बहराइच हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular