Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionभोजन में बार-बार बाल का निकलना नहीं है सामान्य, ये कुंडली में...

भोजन में बार-बार बाल का निकलना नहीं है सामान्य, ये कुंडली में बड़े दोष का संकेत, जानें क्या कहते हैं ज्योतिष

Hairs In Food Indicates What : पुरातन काल से ये बताया जा रहा है कि हमारे जीवन में अगर कोई घटना बार-बार हो रही है तो हो सकता है कि वो भविष्य में हमारे जीवन में आने वाले संकटों या किसी बात का संदेश दे रही हो. आजकल मॉर्डन जमाने के लोग इन बातों में विश्वास नहीं करते हैं. वहीं, धार्मिक शास्त्रों की मानें तो कहीं ना कहीं ये सब बातें हमारी लाइफ से कनेक्टेड होती हैं. इन्हीं बातों का जिक्र करते हुए हम आपको अपने आस-पास होने वाली ऐसी ही छोटी सी घटना का होना बताते हैं जो कि शायद सबके साथ होती है लेकिन अगर आपके साथ बार-बार हो रही है तो समझ जाएं कि ये कुछ इशारा कर रही है. आपने देखा होगा कि भोजन की थाली में बाल आ जाता है. आप जैसे ही भोजन करना शुरू करते हैं बाल आपके सामने आ जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

क्या संकेत देता है खाने में बाल का निकलना
ज्योतिष में खाने की थाली में बार-बार बाल निकलना बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता है. शास्त्रों की मानें तो अगर आपके खाना शुरू करने के पहले ग्रास में ही बाल निकल आता है और ऐसा कई बार हो चुका है तो ये पितृदोष का कारण हो सकता है. क्योंकि जब हमारे पितृ हमसे नाराज होते हैं तो वे अपनी नाराजगी का इसी तरह संकेते देते हैं.

यह भी पढ़ें – Guggal Dhoop For Vastu Dosh: गुग्गल धूप के 3 उपाय दूर कर सकते हैं वास्तु दोष, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

हालांकि आपके साथ अगर एक या दो बार हुआ है तो हो सकता है कि यह एक कोइंसीडेंस हो लेकिन अगर ऐसा अक्सर होता रहता है तो आपको पितरों की शांति के लिए उपाय करने की जरूरत है.

अशुभ घटना का संकेत
अगर आपको ऐसा लगने लगा है कि अक्सर आप खाना खाने बैठते हैं और उसमें से बाल निकल आता है. तो यह बिल्कुल भी इग्नोर करने वाली बात नहीं है क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक भोजन में बाल आना भविष्य में घटित होने वाली किसी अशुभ घटना का संकेत हो सकता है या फिर इससे आपके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है.

ऊर्जा प्रवाह में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है.
बाल मुख्य रूप से व्यक्ति की ऊर्जा और जीवन शक्ति से जुड़े होते हैं, जो कि शरीर के अंदर जीवन शक्ति के लिए एक माध्यम के रूप में काम करते हैं. वहीं अगर आपके भोजन में बार-बार बाल निकलते हैं तो समझ लें कि बाल जटिल रूप से ऊर्जा और जीवन शक्ति से जुड़े होते हैं. जो शरीर के भीतर जीवन शक्ति के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करते हैं. जब भोजन में बाल बार-बार दिखाई देते हैं, तो यह ऊर्जा के प्रवाह में रुकावटें और जीवन शक्ति में गड़बड़ी का प्रतीक हो सकता है. इसके लिए आपको जल्द ही किसी समाधान की तलाश करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें – Griha Pravesh without Pandit ji: गृह प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे पंडित जी, ऐसे कर सकते हैं पूजा-पाठ, नोट करें सामग्री

निगेटिविटी का संकेत
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखा जाए तो भोजन में बार-बार बाल का निकलना आपके जीवन में नकारात्मकता का संकेत देता है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके आस-पास कोई नकारात्म ऊर्जा की मौजूदगी है. ऐसे में आपको अपने विचारों और कार्यों को शुद्ध करने की जरूरत होगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular