Tuesday, October 22, 2024
HomeEntertainmentGyaarah Gyaarah Review: दिमाग को 50 हिस्सों में बांट देगी शो की...

Gyaarah Gyaarah Review: दिमाग को 50 हिस्सों में बांट देगी शो की इंट्रेस्टिंग थ्रिलर से भरी हुई स्टोरी

Gyaarah Gyaarah Review : अगर आप भी सोच रहे है, कि इस वीकेंड अपनी वाचलिस्ट में कुछ नया ऐड करना है, तो ओटीटी के रास्ते एक बिलकुल नया और यूनिक शो आया हैं, जो सस्पेंस और थ्रिल एसई भरा हुआ है, शो एक नये कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, आइये जानते है शो में क्या है खास.

टाइम ट्रैवल और थ्रिलर का परफेक्ट ब्लेंड

“1111” एक ऐसा शो है, जो टाइम ट्रैवल और थ्रिलर का एक अनोखा मिश्रण लेकर आता है. देहरादून के शांत इलाके से शुरू होने वाला यह शो, एक अनसुलझे मर्डर केस की कहानी बताता है, जिसमें समय के साथ छेड़छाड़ करना मुख्य मुद्दा है. जैसे ही कहानी आगे बढ़ती है, दर्शक कई रहस्यमयी मोड़ और ट्विस्ट्स का सामना करते हैं, जो इसे एक ग्रिपिंग थ्रिलर बनाते हैं.

राघव भैया का दमदार कमबैक

इस शो में राघव भैया का किरदार बेहद प्रभावी है. पिछली फिल्म “किल” में उनके खतरनाक विलन का रोल निभाने के बाद, इस बार वह एक पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में वापसी कर रहे हैं. उनकी नेचुरल स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार एक्टिंग शो की सबसे बड़ी ताकत है. हर सीन में उनका कैरेक्टर दर्शकों को बांधे रखता है और अंत तक सस्पेंस बनाए रखता है.

कास्ट का शानदार प्रदर्शन

शो में कृतिका कामना और धैर्य जैसे एक्टर्स ने भी कमाल की परफॉर्मेंस दी है. खासकर धैर्य का “पास्ट वाला एंग्री यंग मैन” रोल फायर है. उनका हर सीन देखने लायक है और शो में उनका योगदान काफी सॉलिड है.

Gyaarah gyaarah

Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी

Also read:अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद हैं, तो इस सीरीज का क्लाइमेक्स आपको हिला देगा

थ्रिल, सस्पेंस और बेहतरीन लोकेशंस

“1111” का हर एपिसोड थ्रिल और सस्पेंस से भरा हुआ है. हर केस सॉल्व करने में कुछ नया फील आता है। साथ ही, देहरादून और मसूरी के खूबसूरत लोकेशंस शो को और भी आकर्षक बनाते हैं. शो में दिखाए गए विजुअल्स और लोकेशंस आपको मानो वहां होने का एहसास दिलाते हैं.

थोड़ी कमी लेकिन फिर भी मजेदार

हालांकि शो की एंडिंग में कुछ सवालों के जवाब अधूरे रह गए हैं और इसे सीजन 2 के लिए छोड़ दिया गया है, लेकिन फिर भी “1111” एक मजेदार और एंटरटेनिंग शो है. शो में लॉजिक ढूंढने की बजाय इसे एंजॉय करना बेहतर है.

Also read:Gyaarah Gyaarah : अगर आप भी कुछ नया देखना चाहते है तो, ये है 5 बड़े कारण शो देखने के 



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular