Monday, November 18, 2024
HomeReligionगुरुवार को भूलकर भी न करें ये 5 काम, मां लक्ष्मी और...

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये 5 काम, मां लक्ष्मी और बृहस्पति ग्रह होते हैं नाराज, जीवन से छिन सकता ऐशो आराम

Guruwar Ke Upay: सनातन धर्म में दिनों का विशेष महत्व होता है. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसी तरह गुरुवार को जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा से सभी समस्याएं दूर होती हैं. गुरुवार के दिन जिस तरह पूजा के अपने नियम हैं, उसी तरह कुछ काम को करनी मनाई भी होती है. माना जाता है कि गुरुवार को इन कामों को करने से मां लक्ष्मी और बृहस्पति ग्रह नाराज होते हैं, जिससे जीवन में समस्याओं का अंबार लग सकता है. अब सवाल है कि आखिर गुरुवार को किन कामों को नहीं करना चाहिए? जीवन में क्या पड़ सकता प्रभाव? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

गुरुवार को नहीं किए जानें वाले ये हैं 5 मुख्य काम

बाल-नाखून न काटें: पंडित ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, गुरुवार के दिन बाल और नाखून नहीं कटवाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से सेहत बिगड़ती है और संतान सुख में बाधा उत्पन्न हो सकती है. साथ ही महिलाओं को इस दिन बाल में शैंपू-साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

पोछा न लगाएं: गुरुवार के दिन घर में पोछा और जाले भी साफ नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि, इस दिन कपड़े धोने, पोछा लगाने से कुंडली में गुरु की स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. स्थिति में शारीरिक और आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है.

पैसे के लेन-देन से बचें: इस दिन पैसों के लेन-देन से बचना चाहिए. ऐसा करने वालों की कुंडली में गुरु कमजोर हो सकता है, जिससे आर्थिक संपन्नता जा सकती है. ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां बढ़ती हैं और आपकी तरक्की में बाधाएं पैदा होने लगती हैं.

किसी का अपमान न करें: गुरुवार को पिता, गुरु या किसी भी साधु-संत का अपमान नहीं करना चाहिए. दरअसल, ये सभी देवताओं के गुरु बृहस्पति का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए ऐसा करने से बृहस्पति नाराज होते हैं, जिससे कष्ट उठाने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Dehri Puja: घर की दहलीज की क्यों की जाती है पूजा? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब, जानिए इसका महत्व और नियम

ये भी पढ़ें:  Ganesh Chaturthi 2024 Mantra: गणेश पूजा में इन 7 मंत्रों का करें जाप, प्रसन्न होंगे बप्पा, पूरी कर देंगे मनोकामनाएं

केले के सेवन से बचें: ज्योतिषाचार्य की मानें तो गुरुवार के दिन केला नहीं खाना चाहिए. बता दें कि, गुरुवार को अगर आप बृहस्पति देव और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, तो केले का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इससे आपकी धन-संपत्ति को नुकसान हो सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular