Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentघर लौटने के बाद Gurucharan Singh की पहली तस्वीर आई सामने

घर लौटने के बाद Gurucharan Singh की पहली तस्वीर आई सामने

Gurucharan Singh First Photo: 2 अप्रैल से लापता तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता गुरुचरण सिंह आखिरकार घर लौट आए हैं. खबरों की मानें तो पुलिस पूछताछ के दौरान एक्टर ने बताया कि धार्मिक यात्रा पर निकलने के लिए उन्होंने अपना ‘सांसारिक जीवन’ छोड़ दिया है. अब एक्टर के मिलने के बाद उनकी पहली तसवीर वायरल हो रही है. वह एक पुलिस अधिकारी के साथ पोज दे रहे हैं.

घर लौटने के बाद गुरुचरण सिंह की पहली तस्वीर आई सामने
एएनआई ने गुरुचरण की मुस्कुराती हुई एक फोटो शेयर की. जिसमें वह चेक पगड़ी के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता गुरुचरण सिंह 17 मई को घर लौट आए हैं. वह 22 अप्रैल को लापता हो गए थे. पुलिस ने अदालत में उनका बयान दर्ज किया है. गुरुचरण सिंह ने कहा कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर चले गए थे.”

गुरुचरण का पता चलने पर जेनिफर मिस्त्री ने जताई खुशी
जेनिफर मिस्त्री खुश हैं कि उनके को-स्टार घर लौट आए हैं. न्यूज 18 से बात करते हुए जेनिफर ने खुशी जताई कि गुरुचरण सुरक्षित हैं और घर पर हैं. उन्होंने कहा, ”यह एक अच्छी खबर है. वह करीब एक महीने से लापता थे. उनके माता-पिता से लेकर फैंस तक हर कोई चिंतित था. मैं जानती थी कि वह जरूर वापस आएंगे. मुझे यह भी लग रहा था कि वह अवश्य ही किसी आध्यात्मिक यात्रा पर निकले होंगे. वह बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हैं. मैं खुश हूं कि यह मामला है और कोई परेशानी नहीं है. मुझे यकीन है कि उनके माता-पिता को अब राहत मिल गई होगी.”

गुरुचरण के बिना बताए जाने पर क्या बोली जेनिफर
यह पूछे जाने पर कि क्या अपने परिवार को बताए बिना धार्मिक यात्रा पर जाना गुरुचरण सिंह की लापरवाही थी. जेनिफर ने कहा, “मैं समझती हूं, किसी को भी ऐसा महसूस होगा. मैं अध्यात्म में हूं. जब कोई आध्यात्मिक होता है, तो आप इसे महसूस करते हैं. आप उस वक्त कुछ और नहीं सोच सकते. आपको ऐसा लगता है, ‘दुनियादारी छोड़ के साधु बन गए’. मुझे भी कभी-कभी ऐसा ही लगता है, लेकिन मेरे पति और एक बेटी है, इसलिए मुझ पर जिम्मेदारी है.” जेनिफर ने यह भी कहा कि वह जल्द ही गुरुचरण से बात करेंगी. उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बुलाऊंगी, अभी घर पर आराम करने दो.”



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular