Tuesday, November 19, 2024
HomeReligionGuru Pradosh Vrat 2024: सावान सोमवार से पहले गुरु प्रदोष व्रत पर...

Guru Pradosh Vrat 2024: सावान सोमवार से पहले गुरु प्रदोष व्रत पर बन रहे 6 दुर्लभ संयोग, चमत्कारी लाभ के लिए जरूर करें ये काम

Guru Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत प्रत्येक महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव और मां पार्वती जी को समर्पित है. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से प्रदोष व्रत करते हैं, उन्हें भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद मिलता है. प्रदोष व्रत प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है. प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय प्रदोष काल में की जाती है. जुलाई में प्रदोष व्रत 18 जुलाई दिन गुरुवार को रखा जाएगा. आषाढ़ माह की त्रयोदशी तिथि गुरुवार के दिन पड़ने के कारण गुरु प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. आइए जानते है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का महत्व-

गुरु प्रदोष पर बन रहा शुभ संयोग

गुरु प्रदोष व्रत 18 जुलाई दिन गुरुवार को है. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 जुलाई 2024 को शाम 8 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी, जो 19 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को शाम 7 बजकर 41 पर खत्म होगी. ऐसे में गुरुवार के दिन 18 जुलाई को गुरु प्रदोष व्रत का शुभ संयोग है. इस बार गुरु प्रदोष पर विशेष ब्रह्म योग बनने जा रहा है. जिसका निर्माण सुबह 6 बजकर 14 से शुरू होगा और 19 जुलाई को सुबह 4 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. गुरु प्रदोष व्रत पर प्रदोष काल संध्याकाल 08 बजकर 44 मिनट से लेकर 09 बजकर 22 मिनट तक है. इस दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए सबसे अच्छा समय है.

दुर्लभ संयोग में रखा जाएगा प्रदोष व्रत

गुरु प्रदोष व्रत पर दुर्लभ ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है. इस योग का निर्माण सुबह 06 बजकर 14 मिनट से हो रहा है. ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही गुरु प्रदोष पर शिववास योग का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है. इस दिन भगवान शिव कैलाश पर विराजमान होंगे, इसके बाद नंदी पर सवार हो जाएंगे. आषाढ़ मास की त्रयोदशी तिथि पर गुरु प्रदोष व्रत के दिन इस बार बव, बालव और कौलव करण संयोग भी बन रहे हैं. धार्मिक मान्यता है कि इन विशेष संयोगों में भगवान शिव की पूजा करने पर साधक को मनचाहा वरदान मिलता हैं और बिगड़े काम बनने लगते हैं.

Also Read: Devshayani Ekadashi Vrat 2024: देवशयनी एकादशी का व्रत कब 16 या 17 जुलाई? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पारण टाइमिंग

प्रदोष व्रत के दिन जरूर करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु प्रदोष के दिन जल में काला तिल और गुड़ मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इस दिन ये उपाय करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-सौभाग्य का वरदान देते हैं. अगर आप किसी भी प्रकार के कार्य कर रहे है और बार बार असफल हो जा रहे है तो प्रदोष व्रत के दिन काले तिल को छत पर पक्षियों के खाने के लिए रख दें. ऐसा करने से आपको सभी कार्यों में सफलता मिलने लगेगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular