Monday, December 16, 2024
HomeReligionगुग्गल धूप के 3 उपाय दूर कर सकते हैं वास्तु दोष, जानें...

गुग्गल धूप के 3 उपाय दूर कर सकते हैं वास्तु दोष, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

हाइलाइट्स

वास्तु दोष से घर में अनेक परेशानियां आने लगती हैं.परिवार में हमेशा तनाव और क्लेश का माहौल बना रहता है.

Guggal Dhoop For Vastu Dosh: घर में अगर वास्तु दोष उत्पन्न होते हैं तो नकारात्मक शक्तियां परिवार के सदस्यों को प्रभावित करती हैं. परिवार में या तो क्लेश बढ़ने लगते हैं या फिर तरक्की में रुकावटें आने लगती हैं. हालांकि वास्तु दोष जब घर में उत्पन्न होने लगते हैं तो हमें इसके कई संकेत मिलते हैं, लेकिन हम उनपर ध्यान नहीं देते और इसी वजह से वे बढ़ते चले जाते हैं. हमें परेशानियां उत्पन्न होते दिखाई देने लगती है, इसलिए अगर किसी को थोड़ा भी संदेह हो कि उसके घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो रहे हैं तो तुरंत उपाय कर लेना चाहिए. कौनसे हैं वे उपाय? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें हम अपना कर अपने घर से वास्तु दोष को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं. इन उपायों में ना तो बहुत ज्यादा धन खर्च करना होगा, ना ही कई बहुत ज्यादा एफर्ट्स लगाने होंगे. इसके लिए हम सिर्फ गुग्गल धूप से जुड़े कुछ उपाय आजमा कर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें – अक्सर बैठ जाते हैं पैर पर पैर रखकर? जान लें ऐसे बैठने से कौनसा ग्रह होता है प्रभावित, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

वास्तु दोष दूर करने के लिए गुग्गल धूप के सरल उपाय
-1. रोजाना शाम के समय गुग्गल धूप के साथ पीली सरसों के दानों को लेकर एक साथ किसी बर्तन में जलाएं और फिर उसका धुआं घर के हर कोने में दिखाएं. इस तरह करने से आपके घर से वास्तु दोष दूर होगा और हर तरह की नकारात्मकता कम होने लगेगी.

-2. घर में पारिवारिक क्लेश बहुत बढ़ गए हैं तो वास्तु दोष इसका कारण हो सकता है. ऐसे में आप गाय के गोबर के कंडे के ऊपर थोड़ी सी गुग्गल धूप डाल दें और फिर इसे जला दें. ऐसा करने से घर में शांति बनी रहेगी और विवाद कम होंगे.

यह भी पढ़ें – Sphatik Mala: 3 राशि के जातक धारण करें स्फटिक की माला, हो जाएंगे वारे-न्यारे, पहनने से मिलेगी सफलता-समृद्धि!

-3. अगर आपके बने-बनाए काम बिगड़ रहे हैं तो ये भी वास्तु दोष कारण हो सकते हैं. इस दोष को सुधारने के लिए आपको गुग्गल धूप जलाकर मंदिर के सामने रख देनी है और फिर उसकी राख को एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने पास रखें. जल्द ही लाभ मिलेगा, काम बनने लगेंगे.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular