Saturday, November 23, 2024
HomeBusinessGST: सस्ती होगी पानी की बोतल और नोटबुक, महंगे होंगे जूते और...

GST: सस्ती होगी पानी की बोतल और नोटबुक, महंगे होंगे जूते और घड़ियां

पानी की बोतल और नोटबुक पर जीएसटी घटेगा

GST: जीएसटी दर युक्तिकरण पर गठित मंत्री समूह (GoM) ने 20 लीटर और उससे अधिक मात्रा की पानी की बोतलों पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही, अभ्यास नोटबुक पर जीएसटी को भी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है. ये निर्णय आम जनता के लिए राहत का संकेत हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो पानी और शैक्षणिक सामग्री जैसी आवश्यक वस्तुओं का नियमित रूप से उपयोग करते हैं.

साइकिल भी होगी सस्ती

Also Read: Amitabh Bachchan Net Worth: रतन टाटा से सिर्फ 200 करोड़ रुपये कम है बिग बी के पास संपत्ति, जानें केबीसी से कितनी लेते हैं फीस

महंगे जूते और घड़ियां होंगी महंगी

दूसरी ओर, महंगे जूते और घड़ियों पर जीएसटी दर बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. GoM ने 15,000 रुपये से अधिक कीमत वाले जूतों और 25,000 रुपये से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है. इस फैसले से उच्च आय वर्ग के उपभोक्ताओं पर प्रभाव पड़ेगा, जबकि इससे सरकार को राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है.

जीएसटी परिषद का अंतिम निर्णय शेष

इन सिफारिशों पर अंतिम निर्णय जीएसटी परिषद द्वारा लिया जाएगा. छह सदस्यीय इस जीओएम में विभिन्न राज्यों के मंत्री शामिल हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राजस्थान के स्वास्थ्य सेवा मंत्री गजेंद्र सिंह, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायर गौड़ा और केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल भी शामिल हैं.

जीवन और स्वास्थ्य बीमा हो सकते हैं जीएसटी मुक्त

जीवन बीमा और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भुगतान किए जाने वाले स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को जीएसटी से मुक्त करने का भी सुझाव दिया गया है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 5 लाख रुपये तक के कवरेज वाले स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर जीएसटी छूट दी जा सकती है. वरिष्ठ नागरिकों को इस प्रस्ताव का सबसे अधिक लाभ मिल सकता है.

Also Read: Baba Siddique Net worth: शोहरत ही नहीं बाबा सिद्दीकी के पास था दौलत का अंबार, फैन्सी ऑफिस और लग्जरी कार


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular