Saturday, December 21, 2024
HomeBusinessGST Council Meeting Live Updates: निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 55वीं बैठक...

GST Council Meeting Live Updates: निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 55वीं बैठक शुरू,

GST Council Meeting Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में 28 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री और कर अधिकारी शामिल हैं, जिनमें 5 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित हैं. बैठक में गिफ्ट वाउचर्स, फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) शुल्क के कर निर्धारण और जीवन व स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी दरों में संभावित कटौती जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

GST Council Meeting Live Updates: -बीमा पर जीएसटी में बदलाव…

GST Council Meeting Live Updates: -बीमा पर जीएसटी में बदलाव का प्रस्ताव स्थगित -प्रयुक्त ईवी और छोटी पेट्रोल/डीजल कारों पर 12% से बढ़कर 18%-पुरानी और इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रिक गाड़ियों और छोटी पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा. वर्तमान दर 12 प्रतिशत है

Published on: 2024-12-21T13:02:50+05:30

GST Council Meeting Live Updates: ई-कॉमर्स खाद्य वितरण पर कर…

GST Council Meeting Live Updates: ई-कॉमर्स खाद्य वितरण पर कर कटौती की संभावनाजीएसटी काउंसिल ज़ोमैटो और स्विगी जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों द्वारा खाद्य वितरण शुल्क पर 18% की जीएसटी दर को घटाकर 5% करने पर विचार कर रही है

Published on: 2024-12-21T12:57:57+05:30

GST Council Meeting Live Updates: अहितकर वस्तुओं पर जीएसटी दर…

GST Council Meeting Live Updates: अहितकर वस्तुओं पर जीएसटी दर बढ़ाने का प्रस्तावमंत्री समूह ने अहितकर वस्तुओं वस्तुओं पर जीएसटी दर बढ़ाने का प्रस्ताव किया है जिसमें शामिल हैं:₹25,000 से अधिक मूल्य की विलासितापूर्ण कलाई घड़ियाँ: जीएसटी 18% से बढ़कर 28% होगा.₹15,000 प्रति जोड़ी से ऊपर की प्रीमियम फुटवियर: जीएसटी 18% से बढ़कर 28% होगा.रेडीमेड परिधान: ₹1,500 तक पर 5% जीएसटी, ₹1,500 से ₹10,000 तक पर 18% जीएसटी, और ₹10,000 से ऊपर पर 28% जीएसटी.पापी वस्त्रों जैसे वातित पेय, सिगरेट और तम्बाकू उत्पादों पर जीएसटी दर को 35% तक बढ़ाने का प्रस्ताव.

Published on: 2024-12-21T12:54:10+05:30

The post GST Council Meeting Live Updates: निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 55वीं बैठक शुरू,जानें कौन-से सामान होंगे सस्ते और किन पर बढ़ेगा टैक्स appeared first on Prabhat Khabar.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular