Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentगोविंदा के भांजे विजय आनंद का हिंदी गाना ‘हुई आशिकी’ रिलीज

गोविंदा के भांजे विजय आनंद का हिंदी गाना ‘हुई आशिकी’ रिलीज

बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से 90 के दशक में सबों के दिलों पर छाने वाले अभिनेता गोविंदा के भांजे विनय आनंद द्वारा गाये गये सॉन्ग ‘हुई आशिकी’ रिलीज हो गया है. इसी के साथ प्यार के जादू में डूबने के लिए तैयार हो जाइए. जी हां, उनका यह दिल को छू लेने वाला गाना रोमांस की खूबसूरत अभिव्यक्ति है और यह प्यार में पड़ने के सफर को खूबसूरती से दर्शाता है.

बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भांजे विनय आनंद का रोमांटिक गाना ‘हुई आशिकी’ रिलीज, दर्शकों को भी पसंद आ रहा है यह गीत 2

अन्नपूर्णा म्यूजिक से रिलीज हुआ है यह सॉन्ग

अभिनेता गोविंदा के भांजे विनय आनंद का यह गाना अन्नपूर्णा म्यूजिक से रिलीज हुआ है और दर्शकों को यह खूब पसंद भी आ रहा है. इस गाने में विनय आनंद की आवाज का जादू जहां लोगों पर छा रहा है, वहीं गाने के वीडियो में उनकी अदाकारी भी लाजवाब है.

पुरानी यादों की यात्रा पर ले जायेगा यह सॉन्ग

गाने को लेकर विनय आनंद ने कहा कि ‘हुई आशिकी’ की धुन दिल को सुकून देने वाली है और यह मार्मिक गीत आपको प्यार के उतार-चढ़ाव के माध्यम से एक पुरानी यादों की यात्रा पर ले जायेगा. चाहे आप प्यार में हों या इसके बारे में याद कर रहे हों, यह गाना निश्चित रूप से आपके दिल में घर कर जायेगा. हमने इस गाने को बेहद खूबसूरत से प्रस्तुत किया है. इसमें प्रेम का जो अक्स है, उसको भी प्रदर्शित करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि आप हमारे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दीजिए. मैं वादा करता हूं कि आगे और भी गाने लेकर आता रहूंगा. आपको बता दें कि ‘हुई आशिकी’ को विनय आनंद ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. लिरिक्स संजय कबीर का है. कोरियोग्राफी कोरियोग्राफर ज्योति आनंद ने की है और एडिटिंग भी ज्योति आनंद के द्वारा ही किया गया है. गाने के प्रोड्यूसर विनय आनंद हैं. वहीं, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Also Read :Entertainment News Live: तब्बू की फिल्म खुफिया का ट्रेलर हुआ जारी, जानें कब होगी मूवी रिलीज


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular