Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentGovinda को यूं अचानक गोली लगने पर पत्नी सुनीता आहूजा ने तोड़ी...

Govinda को यूं अचानक गोली लगने पर पत्नी सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ महीने बाद…

Govinda Health Update: 1 अक्टूबर का दिन गोविंदा के फैंस के लिए काफी बुरा रहा, क्योंकि एक्टर को आकस्मिक गोली लगने से चोट लग गई. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, शत्रुघ्न सिन्हा, डेविड धवन, सुदेश लेहरी, जैकी भगनानी जैसे सेलेब्स उनसे अस्पताल में मिलने पहुंचे. इस बीच, अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलासा किया है कि अभिनेता की तबीयत ठीक हो रही है. उन्होंने फैंस को आश्वासन दिया कि वो कुछ महीनों में फिर से डांस करना शुरू कर देंगे.

गोविंदा की पत्नी ने बताया कैसी है एक्टर की तबीयत

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने क्रिटिकेयर हॉस्पिटल के बाहर खड़े होकर एएनआई से बात की. उन्होंने खुलासा किया कि अभिनेता की हालत में काफी सुधार है. उन्हें आज नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और एक-दो दिन में छुट्टी भी मिल जाएगी. फैंस और जिन लोगों ने भी उनके लिए प्रार्थना की है, उनका शुक्रिया है.

गोविंदा के फैंस को लिए सुनीता ने क्या दिया मैसेज

सुनीता ने यह भी कहा कि कई फैंस अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मंदिरों और दरगाहों में प्रार्थना कर रहे हैं. मैं बोलना चाहूंगी फैन्स को आप लोग पैनिक मत होइए. सर एक दम ठीक है, कुछ महीने बाद सर फिर डांस वंस करने लगेंगे. बहुत बहुत धन्यवाद.

कैसे लग गई थी गोविंदा को गोली

बता दें कि बीते दिनों खबर आई थी कि गोविंदा ने गलती से अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. यह घटना कथित तौर पर सुबह करीब 4:45 बजे हुई जब अभिनेता एक अपॉइंटमेंट के लिए बाहर जा रहे थे. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जब अभिनेता अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तो वह गलती से गिर गई, जिससे गोली चल गई.

गोविंदा ने वॉयस नोट में क्या कहा था

इसके तुरंत बाद, गोविंदा ने प्रेस को एक वॉयस नोट भी जारी किया और कहा कि वह ठीक हैं. एक्टर ने बोला, “नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप सभी के आशीर्वाद, गुरु की कृपा से बिल्कुल ठीक हूं. मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का, जिन्होंने मुझे ठीक किया. अभिनेता को इस सप्ताह के अंत में छुट्टी मिलने की संभावना है.

Also Read- Govinda Shot Update: सुबह-सुबह रिवॉल्वर लेकर गोविंदा कहां जा रहे थे ? मैनेजर ने दी यह अपडेट

Also Read- Govinda Health Update: गोविंदा को कहां लगी थी गोली, एक्टर के भाई ने डिस्चार्ज को लेकर कही ये बात


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular