Small Savings: छोटी बचत योजनाएं देश के आम आदमी के विकास और समृद्धि के लिए आसान तरीका है. निम्न और मध्यम आयवर्ग परिवार के लोग अपनी गाढ़ी कमाई में से बच्चों और परिवार का आर्थिक भविष्य संवारने के लिए छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. इन छोटी बचत योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति लोगों का रुझान अधिक देखा जाता है. लोग बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और शादी-ब्याह के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना बेहद पसंद करते हैं. सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना समेत कई छोटी बचत योजना की ब्याज दरों पर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. उसने इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. आइए जानते हैं कि सरकार ने इसे लेकर क्या कदम उठाया है?
सरकार ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव
अंग्रेजी के अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) समेत दूसरी छोटी बचत योजनाओं पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया है. इस तरह सरकार ने तीन तिमाहियों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछली बार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं की दरों में बदलाव किया गया था.
इसे भी पढ़ें: अक्टूबर में छुट्टियों की बहार, बैंक में 15 दिनों के अवकाश के बीच पड़ेंगे कई त्योहार
छोटे निवेशकों को कोई फायदा नहीं
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (एक अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2024 तक) के लिए विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें दूसरी तिमाही (एक जुलाई से 30 सितंबर, 2024 तक) के लिए अधिसूचित दरों के समान ही रहेंगी. इसका मतलब यह हुआ कि सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाने वाले छोटे निवेशकों को किसी प्रकार का फायदा नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें: नवरात्र से पहले सोना की नौ दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, चांदी हो गई सस्ती, जानें ताजा रेट
किन योजनाओं पर कितना ब्याज
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर पहले की तरह 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा.
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.1% रहेगी.
- पीपीएफ और डाकघर बचत जमा योजना के लिए ब्याज दरें भी 7.1% और 4% पर बनी रहेंगी.
- किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5% होगी और यह 115 महीनों में परिपक्व होगा.
- राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) पर ब्याज दर 7.7% रहेगी.
- अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी डाकघर मासिक आय योजना के निवेशकों को पहले की तरह 7.4% की दर से ब्याज मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: सुनो, सुनो, सुनो! आज से बदल गया 10 नियम… आधार, पीपीएफ, इनकम टैक्स सब शामिल