Google Year In Search 2024: साल 2024 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में गूगल ने बीते दिन इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों की लिस्ट शेयर की है. इनमें से आज हम आपको भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों-सीरीज के नाम बताएंगे, जिसका खुमार भारत के साथ-साथ पडोसी देश में भिओ चढ़ चूका है. तो आइए बताते हैं साल 2024 में पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों-सीरीज की लिस्ट.
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली फिल्में-सीरीज
हीरामंडी
पाकिस्तान में इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट में संजय लीला भंसाली की निर्देशित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ टॉप 1 पर है. इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, ताहा शाह बदुशशाह, फरीदा जलाल, फरदीन खान, शेखर सुमन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन है?
पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों-सीरीज में दूसरे नंबर पर विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ और रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ शामिल है.
बाकी की फिल्में-सीरीज
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सेरच की गई लिस्ट में अन्य स्थान पर मिर्जापुर 3, स्त्री 2, भूल भुलैया 3 और डंकी हैं.
भारत में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली फिल्में
- स्त्री 2
- कल्कि 2989 एडी
- 12वीं फेल
- लापता लेडीज
- हनु-मैन
- महाराजा
- मंजुम्मेल बॉयज
- द ग्रेटेस्ट ऑल टाइम
- सालार
- आवेशम
भारत में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली वेब सीरीज
- हीरामंडी
- मिर्जापुर सीजन 3
- लास्ट ऑफ अस
- बिग बॉस 17
- पंचायत
- क्वीन ऑफ टीयर्स
- मैरी माय हस्बैंड
- कोटा फैक्टरी
- बिग बॉस 18
- 3 बॉडी प्रॉब्लम
Also Read: Google Year In Search 2024: स्त्री 2 से लेकर हीरामंडी तक, इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गईं फिल्में-सीरीज
Also Read: Friday OTT Release: फहाद फासिल की ‘बोगनवेलिया’ से मनोज बाजपेयी की ‘डिस्पैच’ तक, इस शुक्रवार OTT पर देखें ये फिल्में-सीरीज