Gold: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन ने जानकारी दी है कि दिल्ली में सोना गुरुवार को 250 रुपये की गिरकर के साथ 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) का आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को सोना कमजोर होकर 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमत 2000 बढ़कर 87,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर को छू गई. इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में चांदी की कीमतों में 3,200 रुपये से अधिक की मजबूती आई है.
महंगाई दर की रिपोर्ट से सोना हुआ सस्ता
कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि कॉमेक्स सोना 2,558 डॉलर प्रति औंस के साप्ताहिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, लेकिन महंगाई की रिपोर्ट जारी होने के बाद इसमें गिरावट आई, क्योंकि बाजार की धारणा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में मामूली कटौती की संभावना के अनुरूप समायोजित हो गई.
वायदा बाजार में सोना मजबूत
मजबूत हाजिर मांग आने से गुरुवार को सटोरियों के ताजा सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 86 रुपये बढ़कर 72,013 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का अनुबंध 86 रुपये यानी 0.12% बढ़कर 72,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 14,775 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.21% बढ़कर 2,547.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में उठा-पटक, मजबूती के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, फिर हुए धड़ाम
वायदा कारोबार में चांदी चमकी
वायदा बाजार में चांदी की कीमत 379 रुपये उछलकर 84,829 रुपये प्रति किलो रही. हाजिर बाजार में मजबूत मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से चांदी के भाव में तेजी आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए चांदी 379 रुपये यानी 0.45% की बढ़त के साथ 84,829 रुपये प्रति किलो रही. इसमें 30,156 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख चांदी 0.63% की बढ़त के साथ 29.11 डॉलर प्रति औंस रही.
इसे भी पढ़ें: महंगाई का भेदभाव: बिहार के लोगों को जमकर लूटा, तेलंगाना पर बरसाया प्यार