Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessGold Silver Rates: सर्राफा बाजार में जोरदार खरीदारी से 95000 के पार...

Gold Silver Rates: सर्राफा बाजार में जोरदार खरीदारी से 95000 के पार पहुंची चांदी, सोना भी हुआ मजबूत

Gold Silver Rates: दिल्ली के सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं की जोरदार खरीदारी से चांदी 95,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. वहीं, बहुमूल्य पीली धातु सोना भी मजबूत हुआ है. इन दोनों कीमती धातुओं में पिछले दो दिनों से गिरावट दर्ज की गई थी. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 27 नवंबर 2024 को चांदी की कीमत 5,200 रुपये के एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं, 99.9% शुद्धता वाला सोना 650 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने में 2,250 रुपये की गिरावट आई थी. मंगलवार को सोना 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

21 अक्टूबर के बाद पहली बार चांदी ने मारी जोरदार उछाल

एआईबीए ने कहा है कि चांदी की कीमत में 5,200 रुपये की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी देखी गई. यह दो सप्ताह के अंतराल के बाद 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले चांदी की कीमत में सबसे बड़ी एक दिन की बढ़ोतरी 21 अक्टूबर को दर्ज की गई थी. उस दिन चांदी कीमत में 5,000 रुपये की तेजी आई थी. इससे पिछले दो दिन में चांदी में 2,700 रुपये गिर गई थी. मंगलवार को यह 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

भू-राजनीतिक अस्थिरता से सोना हुआ महंगा

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक अस्थिरता और घरेलू बाजार में औद्योगिक मांग के साथ पहनावा कारोबार सेगमेंट में खपत बढ़ने से सोना चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी शोध विश्लेषण के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर में उतार-चढ़ाव के कारण सर्राफा बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. सोने में बड़े पैमाने पर तेजी बरकरार है, लेकिन शॉर्ट टर्म में अनिश्चितता बनी हुई है.

एमसीएक्स में शिखर से नीचे फिसला सोना

उन्होंने कहा कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 75,900 रुपये पर सोना अपने शिखर से थोड़ा नीचे है, लेकिन बजट सप्ताह के दौरान देखे गए 67,500 रुपये के निचले स्तर से काफी ऊपर है. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 27 डॉलर प्रति औंस या 1.02% बढ़कर 2,673.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: कहर बरपाने आ रहा चक्रवाती तूफान फेंगल

डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क योजना से सोना हुआ मजबूत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक -जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि भू-राजनीतिक जोखिमों और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क योजनाओं ने सोने में निवेश को बढ़ावा दिया. ट्रंप की योजनाओं ने सोने को अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने में मदद की. इससे बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी आई. उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट ने भी सोने की कीमतों को समर्थन दिया. एशियाई बाजार में चांदी 0.33% बढ़कर 30.94 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.

इसे भी पढ़ें: Patna Weather: पटना की हवा हुई जहरीली, कड़ाके की ठंड के लिए अभी लगेगा सप्ताह भर का समय, जानें मौसम अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular