Gold Price Today: लगातार तीन दिन की कमजोरी के बाद बहुमूल्य पीली धातु सोना सर्राफा बाजार में एक बार फिर ‘बमक’ गया. उसी की नकल करते हुए चांदी ने भी एक हजारी छलांग लगा दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार तीन कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद सोना-चांदी की कीमतों में तेज उछाल आया. पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण विदेशी बाजार में मजबूत रुख सोना-चांदी की कीमतों में तेजी आई.
दिल्ली में सोना चांदी मजबूत
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपये उछलकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 1,050 रुपये की तेजी के साथ 92,850 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,800 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. हालांकि, इन तीन दिनों में इन दोनों कीमती धातुओं ने अपना रिकॉर्ड हाई खो दिया. इससे पहले सोना 74,000 के पार पहुंच गया था. वहीं, चांदी भी 1,00,000 के करीब पहुंच गई थी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि दिल्ली के बाजारों हाजिर 24 कैरेट सोना की कीमत 220 रुपये की तेजी के साथ 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,344 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से नौ डॉलर अधिक है. उन्होंने कहा कि नरम अमेरिकी डॉलर के समर्थन से सोने ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार फिर से शुरू किया और इजरायल की ओर से राफा में हवाई हमले के बाद पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है. इसके अतिरिक्त, चांदी भी बढ़कर 30.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
वायदा कारोबार में भी तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 363 रुपये की तेजी के साथ 71,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 363 रुपये यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 71,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 6,575 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,365.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.
विदेश जाना सस्ता और घरेलू उड़ान महंगा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
वायदा कारोबार में चांदी भी चमकी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,319 रुपये की तेजी के साथ 91,867 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,319 रुपये यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 91,867 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 24,752 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.95 डॉलर प्रति औंस हो गई.
दिल्ली-रांची में सोना सस्ता तो पटना में उड़ा रहा मौज, जानें क्या है ताजा भाव