Wednesday, October 16, 2024
HomeBusinessGold Rate: 80 हजार के पार पहुंचने वाला है सोना, चांदी 1...

Gold Rate: 80 हजार के पार पहुंचने वाला है सोना, चांदी 1 लाख को करेगी टच

Gold Rate: दिवाली पर सोना खरीदने का प्लान बनाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी सलाह है. वह यह है कि अगर आप दिवाली पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो सोचिए मत. जल्दी कीजिए और जो खरीदना है, अभी ही खरीद लीजिए. अन्यथा आपको फिर सोना खरीदना महंगा हो जाएगा. ऐसा इसलिए बताया जा रहा है कि सोना 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव को पार करने वाला है. वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो के भाव को टच करने वाली है. इसका कारण यह है कि सोना अभी विजयदशमी पर ही 1,150 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. वहीं, चांदी भी 1500 रुपये प्रति किलो उछल गई है. अब अगर आप दिवाली तक सोना खरीदने का इंतजार करेंगे, तो यह सौदा आपको महंगा पड़ेगा या नहीं?

दिल्ली में सोना 1,150 रुपये महंगा

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुख के बीच जौहरियों की ओर से खरीदारी बढ़ा दिए जाने की वजह से शुक्रवार 11 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,150 रुपये बढ़कर 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस तरह सोने का भाव अपने हाईएस्ट लेवल 80,000 के करीब पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को को 99.9% प्योर सोना 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी में 1500 रुपये की उछाल

इतना ही नहीं, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी भी महंगी हो गई. एआईबीए के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में चांदी की कीमत 1,500 रुपये के उछाल के साथ 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. गुरुवार को चांदी 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बहुमूल्य धातुओं के व्यापारियों का कहना है कि स्थानीय मांग में तेजी के साथ-साथ सकारात्मक वैश्विक रुख से सोना-चांदी की कीमतों में तेजी आई है.

वायदा कारोबार में भी सोना महंगा

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 507 रुपये की तेजी के साथ 75,804 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 507 रुपये यानी 0.67% की तेजी के साथ 75,804 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,256 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.54% की तेजी के साथ 2,643 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं रतन टाटा के उत्तराधिकारी, क्या है उनका नाता?

वायदा बाजार में चांदी का भाव बढ़ा

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 496 रुपये की तेजी के साथ 90,800 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 496 रुपये यानी 0.55% की तेजी के साथ 90,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 27,824 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.05% की तेजी के साथ 31.17 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: SIP: सोना-चांदी छोड़ एसआईपी पर टूट पड़े लोग, सितंबर में झोंक दिए 24,509 करोड़


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular