Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessछमक के चमक गई चांदी, सुस्ती में मुंह ताकता रह गया सोना

छमक के चमक गई चांदी, सुस्ती में मुंह ताकता रह गया सोना

Gold Rate: बहुमूल्य पीली धातु सोना में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. सर्राफा बाजार में सोना की कीमत करीब 400 रुपये घट गई है. हालांकि, चांदी की कीमतों में 800 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार 16 अगस्त 2024 को सोने की कीमत 400 रुपये की गिरकर के साथ 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई. बुधवार को सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार 15 अगस्त 2024 को सर्राफा बाजार बंद रहा था. हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपये के उछाल के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. बुधवार 14 अगस्त 2024 को चांदी की कीमत 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.

वायदा बाजार में सोना की कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 269 रुपये की तेजी के साथ 70,405 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 269 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,405 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,875 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,490.30 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: IndiGo में महिला पायलट बनने का गोल्डन चांस, 1 साल में 1000 भर्ती

वायदा बाजार में भी बढ़ा चांदी का भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,953 रुपये की तेजी के साथ 82,014 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,953 रुपये यानी 2.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,014 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 26,825 लॉट का कारोबार हुआ.अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28.18 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: पीएम किसान के बाद किसानों को नई सौगात, Kisan Ki Baat करेंगे शिवराज सिंह चौहान


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular