Wednesday, December 4, 2024
HomeBusinessGold Rate: सोने-चांदी की खरीद में अब मचेगी लूट, शादी के सीजन...

Gold Rate: सोने-चांदी की खरीद में अब मचेगी लूट, शादी के सीजन में दाम में भारी गिरावट

Gold Rate: देश के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की खरीद में अब लूट मचने वाली है. इसका कारण यह है कि शादी के सीजन के दौरान सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से सोमवार 2 दिसंबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को 99.9% शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

दिल्ली में चांदी 2200 रुपये सस्ती

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान की वजह से चांदी भी 2,200 रुपये लुढ़ककर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही. शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को यह 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. शुक्रवार को सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वायदा कारोबार में सोना सस्ता

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में 23.50 डॉलर प्रति औंस यानी 0.88% गिरकर 2,657.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सहायक उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि एशियाई कारोबार के दौरान 2,621 अमेरिकी डॉलर के दिन के कारोबार के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोने की कीमत में गिरावट जारी रही. उन्होंने कहा कि सोने की कीमत में गिरावट की वजह डॉलर में सुधार होना है.

इसे भी पढ़ें: बिहार CHO परीक्षा: माउस पकड़कर बैठे रहे अभ्यर्थी, रिमोट एप से सॉल्वर गिरोह दे रहा था सवालों का जवाब

इजरायल-लेबनान के बीच समझौते से गिर गया सोना

कोटक सिक्योरिटीज के सहायक कमोडिटी रिसर्च उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने कहा कि इजरायल और लेबनान में हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौते के बाद सुरक्षित-निवेश विकल्प में कमी आने से पिछले हफ्ते कॉमेक्स सोना कमजोर रुख के साथ बंद हुआ. उन्होंने कहा कि लगातार मुद्रास्फीति के बारे में चिंताओं ने अगले साल दरों में कटौती की गति के बारे में संदेह पैदा किया है. एशियाई कारोबार में चांदी भी 1.36% गिरकर 30.69 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही.

इसे भी पढ़ें: राजेंद्र बाबू ने बोकारो को दिया था एशिया का पहला बारूद प्लांट, जानें आज क्या है स्थिति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular