Thursday, November 21, 2024
HomeBusinessGold Rate: शादी के लिए जल्दी खरीदें सोना, चांदी का गिर गया...

Gold Rate: शादी के लिए जल्दी खरीदें सोना, चांदी का गिर गया है भाव, जानें आज का ताजा दाम

Gold Rate: शादी के लिए अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी कीजिए. सोच-विचार में समय जाया कीजिएगा, तो फिर काम खराब हो सकता है. इस समय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का भाव गिर गया है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीएआई) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 450 रुपये की गिरावट के साथ 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. शुक्रवार को सोना 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 600 रुपये टूटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम था. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 450 रुपये घटकर 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. शुक्रवार को यह 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से गिर रहा है सोना

एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस और मुद्रा शोध विश्लेषक के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतें कम हो रही हैं. कॉमेक्स में गिरावट है. अभी का भाव शुक्रवार के 2,685 डॉलर के बंद भाव से नीचे है, क्योंकि डॉलर इंडेक्स में मजबूती से पीली धातु पर दबाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा ककि डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद अमेरिकी बॉन्ड की कीमतों में बढ़ोतरी से सर्राफा में सुधारात्मक रुझान को बढ़ावा मिल रहा है.

वायदा बाजार में सोना सस्ता

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में सोने की कीमत 531 रुपये की गिरावट के साथ 76,741 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 531 रुपये यानी 0.69% की गिरावट के साथ 76,741 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 10,052 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.59% की गिरावट के साथ 2,678.80 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 5 करोड़

वायदा बाजार में चांदी टूटी

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 484 रुपये की गिरावट के साथ 90,785 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 484 रुपये यानी 0.53% की गिरावट के साथ 90,785 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 23,405 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.20% की हानि के साथ 31.39 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Chunav: 43 सीटों पर 5 हजार से कम वोटों पर हुआ हार-जीत का फैसला, यहां देखें पूरी लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular