Saturday, October 26, 2024
HomeBusinessGold Rate: दिवाली से पहले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, चांदी...

Gold Rate: दिवाली से पहले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, चांदी 1 लाख से नीचे फिसली

Gold Rate: दिवाली-धनतेरस से पहले सरपट भाग रहे सोने की हेकड़ी निकल गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में जौहरियों और खुदरा कारोबारियों की की मांग में कमी आने की वजह से सोना 1,150 रुपये सस्ता हो गया. वहीं, चांदी भी करीब 2000 रुपये फिसलकर 1 लाख के भाव से नीचे आ गई. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार 25 अक्टूबर को सोने की कीमत 1,150 रुपये लुढ़क कर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गई. वहीं, चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और इसकी कीमत 2,000 रुपये फिसलकर 1 लाख रुपये उच्चतम स्तर से नीचे 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले गुरुवार को चांदी 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अतिरिक्त, 99.5% प्योर सोने का भाव 350 रुपये गिरकर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

ऐसे ही सस्ता नहीं हुआ सोना

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने में गिरावट आने का अहम कारण अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ा है. इस आंकड़े से यह संकेत मिल रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में तेजी से कटौती संभवत: नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी के दावों में दूसरे सप्ताह भी गिरावट आई है. यह श्रम बाजार में मजबूती को बताता है, जबकि एसएंडपी पीएमआई में वृद्धि निजी क्षेत्र में मजबूत का संकेत है. इन सबका सोने की कीमतों पर असर पड़ा.

इसे भी पढ़ें: रतन टाटा के वसीयतनामे का खुलासा, पैट डॉग टीटो और शांतनु नायडू के नाम छोड़ गए दौलत

सोना की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाने की वजह से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 127 रुपये की गिरावट के साथ 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 127 रुपये यानी 0.16% की गिरावट के साथ 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 14,638 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.15% की गिरावट के साथ 2,732.08 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: अमिताभ-अभिषेक बच्चन के पास मुंबई में कुल कितने अपार्टमेंट्स? जानकर चौंक जाएंगे आप

चांदी की भी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 274 रुपये की गिरावट के साथ 96,758 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 274 रुपये यानी 0.28% की गिरावट के साथ 96,758 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 23,528 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.39% की हानि के साथ 33.55 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने 30 साल पुराने म्यूचुअल फंड में किया है निवेश, जानें कितना मिलता है रिटर्न

इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले एलन मस्क को लक्ष्मीजी का मिला वरदान, एक दिन में अरबों की कमाई


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular