Gold Price Today: सोना और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. सोना रिकॉर्ड हाई से फिसल गया है. स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की बिकवाली के बाद मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई के बाद ढलान पर आ गई है. पीली धातु में 50 रुपये की गिरावट के साथ 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोने की कीमत सोमवार को 200 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. वहीं, चांदी की कीमत 1000 रुपये गिरकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही. सोमवार को यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
कमजोर मांग के कारण पीली धातु में आई गिरावट
मंगलवार को 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 50 रुपये घटकर 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. जबकि सोमवार को यह 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. उस समय यह अपनी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. सोने के दाम में आई गिरावट का कारण व्यापारियों ने स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग को बताया है. वहीं, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 54 रुपये यानी 0.07 फीसदी बढ़कर 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.16 फीसदी बढ़कर 2,669.90 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत में 126 रुपये की गिरावट आई. सोना 75,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 126 रुपये यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 75,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं जानकारों का मानना है कि पीली धातु के दामों में एक दो दिन में थोड़ी और गिरावट आ सकती है.
आज क्या रहा सोने का भाव (Gold Price Today)
दिल्ली में आज सोने का भाव 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. यह आंकड़ा सोमवार को दर्ज किए गए 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरावट दर्शा रहा है. वहीं चेन्नई में आज सोने का भाव 77,631 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. मुंबई में आज सोने का भाव 77,637 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. जबकि, कोलकाता में आज सोने का भाव 77635 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: Trains Cancelled: भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें कैंसिल, स्कूल-कॉलेज भी बंद, 16 और 17 अक्टूबर को अलर्ट
Maharastra Election 2024 महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव तारीख का हो गया ऐलान, 23 नवंबर को आयेगा परिणाम, देखें वीडियो